- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsखबर का असर: कच्ची बस्तियों में शुरू हुआ सर्वे, राशन के साथ...

खबर का असर: कच्ची बस्तियों में शुरू हुआ सर्वे, राशन के साथ मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

- Advertisement -

सीकर. कच्ची बस्ती के परिवारों की भूख मिटाने के लिए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन ने सालासर स्टैंड तथा हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्तियों का सर्वे शनिवार सेे ही शुरू कर दिया। जिसमें प्रशासन की दो टीम ने पहले दिन 64 परिवारों की जानकारी जुटाई। सर्वे के लिए भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश सैनी के निर्देशन में 11-11 सदस्यों के दो दल बनाए गए हैं। जो स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कच्ची बस्ती के परिवारों की सरकारी योजनाओं से जोडऩे संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इन जानकारियों को एक प्रपत्र में भरा जा रहा है। एसडीएम गरीमा लाटा ने दोनों दलों को पूरा सर्वे तीन दिन में कर जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दालॉकडाउन की वजह से छोटी- मोटी मजदूरी व मांगकर खाने वाले कच्ची बस्ती के परिवारों पर रोजी- रोटी का भारी संकट मंडराया हुआ है। कई परिवारों को तो एक समय का भोजन भी नहीं मिल रहा। पत्रिका ने इस संबंध में गरीबी की ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए इन बस्ती के परिवारों की भूख की दर्दनाक पीड़ा उजागर की। जिसके बाद कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार शाम इन बस्तियों का जायजा लेकर यहां तुरंत मदद पहुंचाते हुए सर्वे के निर्देश एसडीएम को दिए थे। तुरंत हरकत में आई एसडीएम ने शनिवार से ही सर्वे का काम शुरू करवा दिया।
ये जानकारी जुटा रहे दलकच्ची बस्तियों का सर्वे करने वाले दल परिवार के सदस्यों के नाम, पिता का नाम, मुखिया से संबंध, उम्र, स्थाई पता, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, आजीविका, आधार नंबर, दिव्यांगता की स्थित, स्वास्थ्य की स्थिति, परिवार का राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड की श्रेणी, परिवार में पेंशनर का विवरण, पालनहार का विवरण तथा परिवार की अन्य समस्याएं व राहत का ब्यौरा सर्वे प्रपत्र में भर रहे हैं। ताकि जरुरतमंद व पात्र परिवारों के आवश्यक दस्तावेज तैयार कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
ये दल गठित1. सालासर रोड कच्ची बस्तियांं: पटवारी राजस्व सतीश कुमार मीणा, चंदपुरा पटवारी प्रेम प्रकाश, कुड़ली पटवारी दौलतराम, बाल अधिकारिता विभाग पीओ अनिता कुमारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एआई अमित कुमार चौधरी, एएनएम मंजु बाजिया, नगर परिषद कनिष्ठ सहायक रवि कुमार शर्मा, चाइल्डलाइन सदस्य राहुल, बीएलओ कलीम हुसैन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सज्जन कंवर व गीता शर्मा। 2. हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती: गोकुलपुरा पटवारी पंकज जांगिड,़ राधाकिशनपुरा पटवारी महेंद्र कुमार सैनी, दादिया पटवारी रोशन लाल जाट, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ईओ सुनीता शर्मा, एएनएम सुभिता, बाल अधिकारिता विभाग परामर्शदाता जितेंद्र कुमार, नगर परिषद कनिष्ठ सहायक विजय कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से राजूराम योगी, बीएलओ सिकंदर हुसैन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शर्मा व सुनील चौधरी।भूखों को मिला भरपेट भोजन, उदयपुर से पहुंची मददकच्ची बस्ती के परिवारों को अब भरपेट भोजन मिलने लगा है। गरीबी की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद शनिवार को उदयपुर तक से कच्ची बस्ती में मदद पहुंची। प्राही द फ्यूचर ऑफ हैप्पीनेस के निदेशक हर्षवर्धन सिंह राठ़ौड़ ने पत्नी सुनीता के साथ सीकर पहुंचकर कच्ची बस्ती के परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। साथ ही उन्हें रोजगार से जोडऩे का प्रयास करने की बात भी कही। इसी तरह भाजपा की प्रदेश मंत्री मधु कुमावत की टीम ने भी कच्ची बस्ती में जरुरतमंद परिवारों को भोजन व राशन वितरित किया। इसके अलावा करणी संस्थान, नगर परिषद की टीम तथा अन्य भामाशाहों व सामाजिक संगठनों ने भी भोजन व राशन के पैकेट बंटवाए।
इनका कहना है:हाउसिंग बोर्ड व सालासर स्टैंड स्थित कच्ची बस्तियों में सर्वे शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 64 परिवारों का सर्वे किया गया है।कमलेश सैनी, भूअनि, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -