सीकर. दुबई से छह दिन पहले फ्लाइट से जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट पर उतर कर आया युवक लापता हो गया है। परिजनों ने सांगानेर थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अताउल्लाह ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद आरिफ पुत्र बाबूसलाम बिसायती निवासी वार्ड नंबर-३६ बिसायती मोहल्ला आठ महीने पहले दुबई काम करने के लिए गया था। उसे कंपनी ने सही काम नहीं होने के कारण टर्मिनेट कर वापस भेज दिया। वह १६ अक्टूबर को दुबई से हैदराबाद होते हुए फ्लाइट से जयपुर आ गया। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर वह रात को करीब १०.२४ पर उतर गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस के सहयोग से एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज भी देखे। फुटेज में वह एयरपोर्ट के एग्जिट गेट तक आते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि उसके भाई का अपहरण कर लिया गया है।
जहरीला पदार्थ खाने से मौत खंडेला. जहरीला पदार्थ खा जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। एचसी गिरधारीलाल ने बताया कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है कि उसके बड़े भाई सुभाषचंद (40) ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे घायलवस्था में खड़ेला के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।