सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में नगर परिषद ने मंगलवार को नवलगढ़ रोड स्थित शहीद वीरांगना सुनीता देवी के डेयरी बूथ को हटा दिया। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने बैकहो लोडर की मदद से बूथ व उसके समान को जब्त कर लिया गया। इस दौरान नगर परिषद की इस कार्रवाई का वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर विरोध भी किया। लेकिन, पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखा। आरओ प्रमोद सोनी ने बताया कि विवेक कॉलोनी निवासी शहीद वीरांगना को 2018 में नगर परिषद ने ही नवलगढ़ रोड पर डेयरी बूथ आवंटित किया था। लेकिन, अब उस जगह विकास कार्य करवाने की वजह से बोर्ड की बैठक में बूथ को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का फैसला हुआ था। जिसकी जानकारी वीरांगना सुनीता देवी को दे दी गई थी। डेयरी बूथ को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए बार बार नोटिस भी दिए गए। लेकिन, इसके बाद भी जब डेयरी बूथ स्थानंातरित नहीं किया गया तो नगर परिषद ने आज बूथ को जब्त कर लिया। जिसे अब दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। गौरतलब है कि सुनीता देवी शहीद गोवर्धन सिंह ढाका की पत्नी है।
बनेगा स्टैंड व जन सुविधाआरओ प्रमोद सोनी ने बताया कि डेयरी बूथ वाले स्थान पर यात्री स्टैंड बनाया जाना प्रस्तावित है। जहां यात्रियों की सुविधा के लिए टिन शैड व जन सुविधा का कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की बैठक में भी प्रस्ताव लिया जा चुका है। इसी के चलते शहीद वीरांगना का बूथ हटाया गया है। उन्होंने बताया कि बूथ के आसपास भी काफी अतिक्रमण बढ़ गया था। जिसे भी हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।
महिलाओं ने किया विरोध, पुलिस ने संभाला मोर्चासुबह की गई कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम को मौके से विरोध भी झेलना पड़ा। शहीद वीरांगना के पक्ष में काफी महिलाएं वहां इकट्ठा होकर आ गई। जिन्हेांने नगर परिषद की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। आरओ सोनी के समझाने पर भी वे नहीं मानी। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालकर हालात को काबू में किया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -