सीकर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में शेखावाटी के सितारों ने देशभर में मेहनत के दम पर अपनी चमक बिखेरी है। परिणाम की खुशी में शिक्षानगरी की शिक्षण संस्थाओं में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। कई शिक्षण संस्थाओं में टॉपर्स का अभिनंदन किया गया। पत्रिका से खास बातचीत में टॉपर्स ने कहा कि यदि लक्ष्य के अनुरुप सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता हर क्षेत्र में संभव है। सीकर की कोचिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों ने टॉप रैंकों पर भी कब्जा जमाया है।
पीसीपी: 25 छात्रों के 99 परसेंटाइल से अधिक अंक
दिव्यांशु की अखिल भारतीय स्तर पर ओवरऑल 567 वीं एवं देवेंद्र की 597 वीं रैंकजेईई मेन 2021 अंतिम मैरिट सूची में पीसीपी के 25 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक और 224 ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। पीसीपी के छात्र दिव्यांशु बंसल ने कक्षा 12 के साथ 99.958 परसेंटाइल अंक हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर ओवर ऑल 567 वीं एवं जनरल ईडब्ल्यूएस में 51 वीं रैंक प्राप्त की हैं। वहीं देवेंद्र स्वामी ने 99.956 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी में 91 वीं रैंक तथा ओवर ऑल 597 वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा विकास मीणा ने 12 वीं के साथ एसटी कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर 16 वीं रैंक हासिल की हैं। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड राकेश रुहेला, डी. आर. सारण, पूनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल एवं फैकल्टीज ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया।सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है दिव्यांशुदिव्यांशु के पिता नवरत्न बंसल एडवोकेट हैं। दिव्यांशु भविष्य में आईआईटी से इंजीनियरिंग कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं। वर्तमान में दिव्यांशु जेइइ एडवांस्ड के लिए प्रतिदिन 6 घंटे सेल्फ स्टडी, डेली पेपर प्रेक्टिस के साथ ही प्रत्येक विषय में फैकल्टीज के साथ एक-एक घंटे डाउट एवं कॉन्सेप्ट डिस्कशन कर रहा है।
कार पेंटर के बेटे ने किया कमालअखिल भारतीय स्तर पर ओवरऑल 597वीं रैंक हासिल देवेन्द्र स्वामी के पिता भैरूराम स्वामी कार पेंटर हैं। देवेन्द्र भी भविष्य में कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। देवेन्द्र ने सफलता के लिए प्रतिदिन 7 घंटे अध्ययन किया है। देवेंद्र ने पीसीपी में कक्षा 12वीं फाउण्डेशन कोर्स एवं टारगेट कोर्स किया है। देवेंद्र को क्रिकेट खेलना पसंद है। लेकिन आइआइटी की तैयारी के लिए खेल छोडऩा पड़ा।सीएलसीे: संजय व शिवम ने बढ़ाया शिक्षानगरी का मान
सीकर. जेईई मेन 2021 के अंतिम परीक्षा परिणाम में सीएलसी के होनहारों ने सफलता का डंका बजाया है। संस्थान के विद्यार्थियों ने निरंतर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते हुए संस्थान की शैक्षणिक पृष्ठभूमि को बनाए रखा है। कक्षा 12 के साथ ऑल इंडिया में सीएलसी के छात्रों ने कब्जा जमाया है। ऑल इंडिया रैंक 1 हजार में दो छात्रों ने कक्षा 12 के साथ अपना स्थान प्राप्त किया है। संस्थान निदेशक इंजीनियर श्रवण सीएलसी ने बताया कि संस्थान के छात्र संजय पूनियां ने 99.9897 पर्सेंटाइल अंक के साथ 166 वीं रैंक, शिवम अग्रवाल ने 99.9280 पर्सेंटाइल अंकों के साथ 946 वीं रैंक हासिल की है। संस्थान छात्र रौनक शर्मा ने 1914, शुभम जांगिड़ 2337, कीर्ति 4044, सचिन मूलचंदानी 5094, सूरज शुक्ला 5857, साहिल खान 6542, आयुष सिंघल 8669, गौरव शर्मा 8689, कोमल मीना 9285 वीं रैंक हासिल की हैं। सीएलसी के छात्रों ने जेइइ मेन 2021 के तीसरे प्रयास में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा।
मैट्रिक्स: शैलेष ने बनाए 99.97 परर्सेंटाइल
सीकर. जेईई मेन 2021 के परिणाम में मैट्रिक्स संस्थान के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्थान के अनुपम अग्रवाल ने बताया कि मैट्रिक्स के छात्र शैलेष सैनी ने 99.97 परर्सेंटाइल के साथ सामान्य श्रेणी में 354 व ओबीसी में 55 वीं रैंक हासिल की है। साथ ही मैट्रिक्स के विद्यार्थी रामस्वरूप राठी ने 99.93, जयंत सोनी ने 99.88, लक्ष्य ने 99.88, गौरव कटारिया 99.87, मानस जाजोदिया ने 99.85, अक्षय चौधरी ने 99.82 परर्सेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया हैं। संस्थान के नरेंद्र कोक ने बताया कि अब तक जेइइ मेन 2021 के चारों प्रयासों में संस्थान के कुल 7 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 परर्सेंटाइल हासिल किए हैं। संस्थान के 12 विद्यार्थियों ने 99.7 से अधिक परर्सेंटाइल, 18 विद्यार्थियों ने 99.5 सेअधिक परर्सेंटाइल तथा 47 ने 99 से अधिक परर्सेंटाइल हासिल किए हैं। संस्थान के कुल 900 से अधिक विद्यार्थी जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए है। जो एक बार फिर सीकर में सर्वाधिक है। परिणाम की खुशी में संस्थान में जश्न का माहौल रहा।
कौटिल्य: मनन ने 523 वीं रैंक के साथ मारी बाजीसीकर. कौटिल्य आइआइटी एकेडमी के छात्र मनन सिंगल ने जेइइ मेन 2021 की सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया में 523 वीं रैंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। मनन ने अपनी सफलता का श्रेय कौटिल्य डिजिटल लाइब्रेरी, कोचिंग शिक्षक, निदेशक व माता-पिता को दिया है। कोचिंग निदेशक शंकर लाल बगडिय़ा ने बताया कि कोरोना काल जैसी विपरित परिस्थिति में शहर के सर्वश्रेष्ठ परिणाम में अपना नाम दर्ज किया हैं। परिणाम की खुशी में संस्थान में जश्न मनाया गया।
एलन: रोहित ने हासिल की ऑल इंडिया में 21 वीं रैंक
सीकर. एलन इंस्टीट्यूट के सीकर सेंटर हेड सुरेंद्र सहारण ने बताया कि एलन के छात्र रोहित कुमार सिंह ने जेइइ मेन में ऑल इंडिया की 21 वीं रैंक हासिल की हैं। साक्षी गुप्ता ने ऑल इंडिया में 363 वीं रैंक के साथ शेखावाटी गल्र्स टॉपर रही हैं। एलन के कुल 16 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक 10 हजार में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। साथ ही ऑल इंडिया रैंक 25 हजार में कुल 45 विद्यार्थियों के साथ एलन सीकर के 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 18 विद्यार्थियों को पहली रैंक घोषित किया गया। इसमें 6 विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम कोचिंग से है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -