Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
कोर्स के बजाए दूसरी किताबों से पढ़ा रहे ? | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

कोर्स के बजाए दूसरी किताबों से पढ़ा रहे ?

बकानी. राआउमावि में 12 वीं कक्षा के कृषि विज्ञान के छात्रों ने कृषि रसायन और जीव विज्ञान की पुस्तकें चलाने, विषय निधारित करने, सहित व्याख्याता लगाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार मदनगोपाल शर्मा को शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कक्षा 12 में 19 छात्र हैं। सभी को कक्षा 11 में कृषि रसायन और कृषि जीव विज्ञान की पुस्तकों से पढ़ाया था, लेकिन इस बार 12 वीं में छात्रों को दूसरी किताबों से पढ़ाया जा रहा है, इससे छात्रों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। छात्रों की मांग है कि कॉर्स की पुस्तकें ही पढ़ाई जाएं। वहीं छात्रों ने व्याख्याता लगाने की मांग की। शिक्षा विभाग द्वारा 12 वी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है, लेकिन कृषि विज्ञान के छात्रों के सामने समस्या यह है कि कृषि विज्ञान संकाय में फॉर्म भरें या कृषि विज्ञान विषय में, इस बात को लेकर परेशान हैं। ज्ञापन देने वाले छात्रों में अमित सेन, विशाल शर्मा, भगवानसिंह लोधा, सोनू, मनहर शर्मा, सुमित दांगी, प्रेमचन्द लोधा सहित कई छात्र उपस्थित रहे।
 
 
हर्बल गार्डन से उतरने लगा पानी -कुण्ड के मौखे खुलाने से राहतझालरापाटन. हर्बल गार्डन में भरे गोमती सागर तालाब के पानी की निकासी का कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया। तालाब के लबालब भरने और पानी का रिसाव हर्बल गार्डन में होने से यहां सभी ब्लॉक में लगे पेड़-पौधे व वनस्पति जलमग्न हो गई है, इससे इनके नष्ट होने का खतरा है। वन विभाग अधिकारियों व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महावीर ङ्क्षसह सिसोदिया ने अवलोकन कर नगर सेठजी के कुण्ड में होकर होने वाली निकासी अवरूद्ध होने से हालात बनने पर जिम्मेदारों को कुण्ड के मौखे खुलाने के निर्देश दिए। इस पर ट्रस्टी परिवार ने सोमवार रात से ही प्रयास शुरू कर दिए। मंगलवार को बड़ा इंजन लगाकर कुण्ड में से पानी की निकासी शुरू कर बंद मौखों को खोला। इससे धीरे-धीरे पानी खाली होना शुरू हो गया। मंगलवार शाम तक हर्बल गार्डन के ब्लॅाक में भरा करीब एक से डेढ फीट पानी खाली हो गया और लगातार उतार जारी है। कुंड के सामने स्थित नगरपालिका के नाले में भी कीचड़ का जमाव होने से पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है, कई बार इस नाले का पानी उल्टा कुंड में आने लगता है। इससे नाले की चौड़ाई बढ़ाना जरूरी हो गया है।
 
मुक्तिधाम की जमीन में ही खुदी खाई -दोबारा सीमाज्ञान भीमसागर. ग्राम पंचायत मऊबोरदा के गांव राजपुरा मेें बने मुक्तिधाम की भूमि पर ग्राम पंचायत प्रशासन समेत हल्का पटवारी ने सारोला थाना पुलिस की मौजूदगी में दुबारा भूमि का सीमाज्ञान किया। पटवारी रघुवीर मीणा ने बताया कि यहां समीप खातेदार महावीर पिता रतनलाल धाकड़ ने मुक्तिधाम की बांउडी के लिए खोदी खाई को स्वयं की जमीन में खुदा हुआ बताकर इस्तगासा लगाया। जांच पड़ताल कर मंगलवार को दुबारा भूमि का सीमाज्ञान किया। इसमें खाई मुक्तिधाम जमीन में ही खुदी मिली। सारोला हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह झाला, सरपंच कं वरलाल मेहर, कनिष्ठ लिपिक सत्यनारायण भील और उपसरपंच मोहम्मद शरीफ मौजूद रहे।
 
आए दिन चोरियां से लोगों में दशहत पनवाड़. कस्बे में दिन-दहाड़े नागली नदी की पुलिया पर खड़ी बाइक अज्ञात लोग चुरा ले गए। सोमवार रात पावर हाऊस के पास से भी बाइक चोरी हो गई। सत्यनारायण बैरवा ने बताया कि दिन के 12 बजे करीब नागली नदी की पुलिया पर बाइक खड़ी कर पास में स्थित खेत पर धान की फसल देखने गया था। वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। इसी प्रकार पावर हाऊस के पास से शिव प्रकाश रावल की रात के समय अज्ञात लोग ले गए। इससे एक सप्ताह पूर्व भी श्रीराम नगर में घर के बहार खड़ी बोलेरो को चुराने की नीयत से रोड पर उतार ली, लेकिन लोगों के जागने पर पत्थर फेंकते हुए चोर भाग गए। लोगों ने बाइक चोरी का मामला पनवाड़ थाने में दर्ज कराया। थानाधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि हमारे पास कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है, एक जना आया था और गाड़ी के कागज लेने गया, जो वपस नहीं आया है।
द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी पर कई कार्यक्रमझालरापाटन. द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वावधान में शनिवार को द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम होंगे। प्रवक्ता रविराज पाटीदार ने बताया कि 24 अगस्त रात 9 बजे से मंदिर परिसर में बच्चों की राधाकृष्ण बनो प्रतियोगिता होगी। रात 8 से 12 बजे तक राधामाधव सत्संग मंडल की भजन संध्या होगी। रात 8 से 11:30 बजे तक भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन होंगे। रात 12 बजे से कृष्ण जन्मोत्सव दर्शन होंगे। 25 अगस्त सुबह 9 से 11:30 बजे तक भगवान के पलना में दर्शन होंगे और नंद महोत्सव मनाया जाएगा।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago