- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशिक्षकों ने विधायकों के आवास पर दिया धरना, कल घेरेंगे शिक्षा मंत्री...

शिक्षकों ने विधायकों के आवास पर दिया धरना, कल घेरेंगे शिक्षा मंत्री का घर

- Advertisement -

सीकर. स्थाई नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर उर्दू पैरा टीचर्स ने रविवार को विधायकों के आवास पर धरना देकर प्रदर्शन किया। पैराटीचर्स ने इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली व धोद विधायक परसराम मोरदिया के आवास के सामने पड़ाव डालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार ने तीन साल पहले उर्दू पैराटीचर्स को नौकरी में नियमित करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। जिससे पैराटीचर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को ज्यादा उग्र किया जाएगा।
शहीद स्मारक से शुरूआतइससे पहले पैराटीचर्स ने अपनी मांगों केा लेकर 15 अक्टूबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना शुरू किया था। मांग पूरी नहीं करने पर अब मदरसा पैरा टीचर्स यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर विधायकों के आवास के बाहर धरना शुरू किया गया। मदरसा पैरा टीचर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रफीक ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018 के बजट में उर्दू पैरा टीचर्स को नियमित करने की घोषणा की थी। जिसके लिए पिछले साल यूनियन के पैरा टीचर्स ने नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए दांडी यात्रा भी निकाली थी। 30 नवंबर 2020 को राज्य सरकार के निर्देश पर खानु खां बुधावली ने आश्वासन दिया कि 30 सितंबर 2021 तक सभी उर्दू पैरा टीचर्स को नियमित कर दिया जाएगा। इसके बाद भी नियमित नहीं किया गया। जिसके विरोध में 15 अक्टूबर से पैरा टीचर्स का जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना जारी है। धरने के 25 दिन बाद तक भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है। ऐसे में अब विधायकों के आवास के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया है।
शिक्षा मंत्री के आवास पर कल से प्रदर्शनप्रदर्शनकारी पैराटीचर्स ने सोमवार को शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सोमवार से पीसीसी अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटाटसरा के सीकर आवास के सामने भी धरना दिया जाएगा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दस साल से लगातार आश्वासन मिल रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -