- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां पानी पुरी व सब्जी विक्रता सहित 125 कोरोना पॉजिटिव...

राजस्थान में यहां पानी पुरी व सब्जी विक्रता सहित 125 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली। जिले में मंगलवार को नाई, सब्जी व पानी पुरी विक्रेता, ऑटोचालक व ई मित्र संचालक सहित 125 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को नीमकाथाना में 33, खंडेला में 23, पिपराली में 17, लक्ष्मणगढ़ में 5, सीकर शहर में 12, श्रीमाधोपुर में 11, फतेहपुर में 9, दांतारामगढ़ ब्लॉक मेें 4 तथा कूदन में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद जिले में अब तक के कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2710 पहुंच गया। डा. चौधरी ने बताया कि कोविड मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर में भेजने के साथ सर्वे व सैंपल की कवायद शुरू कर दी गई है। उधर, कोरोना प्रभावित इलाकों में जीरो मोबिलिटी की घोषणा कर बेरिकेडिंग्स से रास्ते बंद कर दिये गए।
दांता में सब्जी व पानी पताशी बचने वाला पॉजिटिवदांतारामगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव में से दो सब्जी विक्रता तथा एक पानी पुरी बेचने वाला युवक भी शामिल है। जिसकी सूचना पर कस्बे में हड़कंप मच गया। इधर, पलसाना में ऑटोचालक, नाई व ईमित्र संचालक सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से भी गहमागहमी का माहौल हो गया।
71 हुए स्वस्थस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को 71 मरीज स्वस्थ होकर कोविड सेंटर से घर पहुंचे। इस तरह जिले में कुल स्वस्थ लोगों की संख्या 1985 हो गई। विभाग के अनुसार कोविड सेंटर में फिलहाल 699 व्यक्ति उपचाराधीन है।
जिलेभर से 882 सैम्पल लिए
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 75 हजार 408 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 71 हजार 285 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 934 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। मंगलवार को जिले में 882 सैम्पल लिए गए है। दांता क्षेत्र में 123, फतेहपुर में 183, खण्डेला ब्लॉक में 45, कूदन क्षेत्र में 76, लक्ष्मणगढ़ में 88, नीमकाथाना में 76, पिपराली ब्लॉक में 136, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 24 तथा सीकर शहर मेें 131 सैम्पल लिए गए हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -