Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
5 हजार से शुरू करें यह जबरदस्त कारोबार, 3,000 हजार रुपये दिन की कमाई | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

5 हजार से शुरू करें यह जबरदस्त कारोबार, 3,000 हजार रुपये दिन की कमाई

क्या आप भी अपना कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं? तो आज हम आपको एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया (Profitable business idea) के बारे में बता रहे हैं जिसे शुरू करके आप हर महीने 3000 रुपये तक की कमाई कर (earn money) सकते हैं.
दरअसल, आज देश के अधिकतर युवा प्राइवेट जॉब की बजाय खुद का बिजनेस (how to do start business with low money) करना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है एक तो अधिक कमाई तथा दूसरा किसी प्रकार का वर्कलोड नहीं होता. हालांकि खुद का बिजनेस शुरू करने में पैसों की दिक्कत आती है. इस वजह से ज्यादातर लोग अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं.
आज हम आपको जिस कारोबार के बारे में बता रहे हैं उसे आप कम से कम पैसे में शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार में आप महज 5 हजार से 10 हजार रूपये में शुरू करके अच्छी कमाई (make money) कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं चायपत्ती के कारोबार (Tea leaf business) का.
देश-विदेश में है खूब डिमांड
चायपत्ती (Chai patti) एक ऐसा प्रोडक्ट जिसका इस्तेमाल देश के हर घर में किया जाता है. तो अगर आप इसका बिजनेस शुरू करते हैं तो आप काफी मुनाफा कमा सकते है. अमीर हो या फिर गरीब हर कोई इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है. बता दें इसको आप शुरू में छोटे लेबल पर करके बड़े बिजनेस में भी कनवर्ट कर सकते हैं और आप हर महीने घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
अगर आप चायपत्ती का नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दार्जिलिंग और असम की चाय ही बेचना चाहिए, क्योंकि इसका डिमांड देश के साथ विदेशों में भी है. आप इस बिजनेस को कई तरह से कर सकते हैं. मार्केट में दुकान लेकर आप खुली चायपत्ती को होलसेल व रिटेल में बेच सकते हैं. बड़े शहरों में यह बिजनेस अच्छा चलता है. इसके अलावा अनेक ब्रांडेड कंपनियां भी खुलीचाय पत्ती की फ्रेंचाइजी देती है. फ्रेंचाइजी लेकर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बड़े बजट की आवश्यकता होगी.
यदि आप दुकान या किसी ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को नहीं कर सकते है तो घर से भी चायपत्ती बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. कम बजट में चायपत्ती का बिजनेस करना चाहते है तो होलसेल रेट पर चायपत्ती मंगवा कर उसे विभिन्न नाप के प्लास्टिक के पैकेट में पैक कर डोर-टू-डोर सेल कर सकते हैं. जो सस्ते होने की वजह से लोग पसंद करेंगे.
हर दिन होगी 3 हजार की कमाई
असम और दार्जिलिंग की अच्छी कड़क चाय आपको थोक भाव में 140 से 180 रूपये किलो आसानी से मिल जाती है. इसे आप बाजार में 200 से 300 रूपये किलो के भाव में बेच सकते हैं. अगर आप शुरूआत में रोजाना 10 किलो चायपत्ती भी बेचते हैं तो आपको प्रतिदिन 600 रूपये की कमाई होगी. इस लिहाज से आप हर महीने 15 से 18 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं, कुछ महीनों के बाद आपका बिजनेस बढ़ जाएगा और प्रतिदिन 30 से 50 किलो चाय भी बेचते हैं तो आप प्रतिदिन 3,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- एक कमरे से शुरू किया था अपना कारोबार, अब सालाना 1.25 करोड़ कमा रहे
The post 5 हजार से शुरू करें यह जबरदस्त कारोबार, 3,000 हजार रुपये दिन की कमाई appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago