- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजुनून इतना कि सेना भर्ती की तैयारी के लिए घर-घर से चंदा...

जुनून इतना कि सेना भर्ती की तैयारी के लिए घर-घर से चंदा कर गांव में ही खोलेंगे डिफेंस एकेडमी

- Advertisement -

सीकर. 64वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में भामाशाहों ने खिलाडिय़ों के लिए डिफेंस एकेडमी खोलने की घोषणा की तो युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। 11 वर्षीय आयु वर्ग में प्रतियोगिता पिपराली ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल गुजरिया जोहड़ा में हुई। समापन समारोह के मौके पर एकेडमी के लिए 40 रजिस्ट्रेशन और गांव के हर घर से 2500 रुपए की सहायता देने का निर्णय भी लिया गया। इधर शारीरिक शिक्षक दीपचंद एवं जयपाल सिंह शेखावत ने खिलाडिय़ों को निशुल्क कोचिंग देने का फैसला किया हैं। सीबीइओ सुलतान सिंह जाखड़ ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पिपराली विजेता तथा आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल धाबाईपुरा कुड़ली की टीम उप विजेता रही है। इधर, खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक स्कूल अलायली जोहड़ी कटराथल विजेता एवं राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल देवलानाड़ा चैनपुरा उपविजेता रही। इस दौरान एसीबीओ बलदेव सिंह बगडिय़ा, आरपी हरिराम बाजिया, पीइइओ चैनपुरा अंजू चौधरी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता संयोजक रघुवीर सिंह ने अतिथियों का आभार जताया।गोल्ड मेडल लेकर आने पर स्वागतखंडेला. बीकानेर में आयोजित 64 वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले रामपुरा के राहुल सैनी का गांव पहुँचने पर कस्बे के बस स्टेण्ड पर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के कन्हैयालाल को हराकर राहुल ने गोल्ड मेडल जीता। शारीरिक शिक्षक शंकरलाल ने बताया कि बीकानेर में आयोजित हुई 64वी जुडो प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा (खंडेला) के छात्र राहुल सैनी ने 19 आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा के कन्हैयालाल को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर कस्बेवासियों ने विजेता राहुल सैनी का जुलूस निकाल कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कई लोग उपस्थित रहे।लक्ष्मणगढ़. अलवर के माउण्ट लिटेरा स्कूल में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्रा टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में जहां झुंझुनंू को 27-5 से करारी शिकस्त दी, वहीं छात्र टीम ने हनुमानगढ़ को 64-21 से हरा दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -