Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
लखीमपुर खीरी में स्थिति तनावपूर्ण | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

लखीमपुर खीरी में स्थिति तनावपूर्ण

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के काफिले की कथित गाड़ी से हुए हादसे पर बवाल हो गया है. हादसे के बाद किसान गुस्से में हैं. लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद चौरसिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, पांच किसानों की मौत हो गई है. हालात बहुत तनावपूर्ण हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया है. यहां पहले से ही हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अभय मिश्र मोनू पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं.
कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है. इससे पहले जानकारी आई थी कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के समर्थकों की कथित गाड़ी से टकराने के बाद दो किसान घायल हो गए. गुस्साए किसानों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जिन दो गाड़ियों को जलाया गया है उसमें से एक गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे की थी. खबर ये भी है कि कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जा सकती हैं.
मंत्री के बेटे अभिषेक की गाड़ी रोकने की कोशिश में एक महिला सिपाही समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते मुख्यमंत्री योगी ने ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर भेजा है. ​रेंज IG लक्ष्मी सिंह भी लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गई हैं. इधर, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी गाजीपुर बॉर्डर से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
दो दिन पहले दी थी धमकी
दो दिन पहले ही किसानों को, दो मिनट में सुधार देने की खुलेआम धमकी दी थी. दरअसल, हेलिपैड पर कब्जा होने की जानकारी पाकर अजय मिश्रा और केशव मौर्य लखनऊ से सड़क मार्ग से लखीमपुर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. यहां योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री हेलिकॉप्टर की बजाय गाड़ी से बनवारी गांव जा रहे थे. बनवारी गांव अजय मिश्रा का पैतृक गांव है.
यहां कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत करनी थी. प्रशासन ने बनवारी गांव के पास तनाव को लेकर पहले ही अलर्ट किया था. दरअसल, किसान हफ्ते भर पहले दिए अजय मिश्रा टेनी के एक बयान से आहत हैं. किसानों का कहना है कि मंत्री बनने के बाद अजय मिश्रा ने कहा था कि हम अपनी पर आ गए तो हम क्या कर सकते हैं? यह सब जानते हैं. अजय मिश्रा ने यह बयान किसानों की तरफ से काले झंडे दिखाए जाने के बाद दिया था.

मोदी सरकार के जिस मंत्री #AjayMishra के बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप है , उस कैबिनेट मंत्री ने दो दिन पहले ही किसानों को “दो मिनट में सुधार” देने की खुलेआम धमकी दी थी। pic.twitter.com/ngGel30FZ8
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 3, 2021

भारत समाचार के ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि, लखीमपुर, लहूलुहान है. हिंसा का तांडव हुआ. कई किसान मारे गए. बहुत सारे ज़ख़्मी हैं. सड़कों पर खून है. खीरी और आसपास, हर तरफ तनाव है. जिनके ऊपर माहौल को शांत रखने का जिम्मा था, उन्होंने ही आग लगाने का काम किया. भड़काऊ भाषण वाले मंत्री और उनके आरोपी बेटे ने यूपी में कांड कर दिया.

लखीमपुर, लहूलुहान है। हिंसा का तांडव हुआ। कई किसान मारे गए। बहुत सारे ज़ख़्मी हैं। सड़कों पर खून है। खीरी और आसपास, हर तरफ तनाव है। जिनके ऊपर माहौल को शांत रखने का जिम्मा था, उन्होंने ही आग लगाने का काम किया। भड़काऊ भाषण वाले मंत्री और उनके आरोपी बेटे ने यूपी में कांड कर दिया।
— Brajesh Misra (@brajeshlive) October 3, 2021

राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!

जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मोदी सरकार इस कदर किसानों के खून की प्यासी हो गई है कि लखीमपुर खीरी में देश के गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने निर्ममता पूर्वक कई किसानों को अपनी गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया. करनाल से लेकर लखीमपुर खीरी तक आपकी सत्ता ने “खूनी तांडव” मचा रखा है. फ़ोटो विभत्स हैं पर BJP का सच दिखाती हैं.
The post लखीमपुर खीरी में स्थिति तनावपूर्ण appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago