सीकर. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के बाद शिक्षानगरी सीकर के भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं। भारतीय शिक्षण समूह ने सांवली स्थित स्कूल व कॉलेज भवन को अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया है। भारतीय शिक्षण समूह की इस पहल के बाद सीकर जिले में दूसरे कोविड अस्पताल की राह भी खुल गई है। भारतीय शिक्षण समूह के निदेशक हरिराम रणवां व कार्यकारी निदेशक डॉ. शीशराम रणवां ने इस संबंध में सीकर जिला कलक्टर अचिचल चतुर्वेदी को प्रस्ताव दिया था। इसके बाद यूआईटी सचिव व नोडल अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने भारतीय शिक्षण समूह के भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि यहां बेड, बिजली, पानी सहित अन्य पर्याप्त सुविधाएं है। ऐसे में आसानी से लगभग 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया जा सकता है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से जल्द निर्णय लेकर अधिकृत घोषणा की जाएगी। संस्थान ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि संस्थान परिसर में बनने वाले कोविड अस्पताल में सीकर शहर के अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों के नर्सिंग व चिकित्सकों को नियुक्त किया जा सकता है। इससे सांवली कोविड अस्पताल का भार भी कम होगा।
सबसे नजदीकी सबसे बड़ा भवन
सांवली कोविड अस्पताल व सीकर मेडिकल कॉलेज इलाके में प्रशासन को भी बड़े भवन की तलाश थी। भारतीय स्कूल व कॉलेज ही सबसे नजदीक है। ऐसे में मरीजों को भी शिफ्ट करने में विभाग को परेशानी नहीं होगी। कोरोना की पहली लहर के दौरान भी संस्थान ने अपने कई भवन उपलब्ध कराए थे।लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से आवश्यकता
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन सांवली अस्पताल के अलावा जिला मुख्यालय पर एक और अस्पताल शुरू करने की तैयारी में है। वहीं ब्लॉकों में भी अस्पताल बनाने की दिशा में भी प्लान बनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर निशुल्क भवन मिलने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
इनका कहना हैकोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में दूसरे कोविड अस्पताल की आवश्यकता प्रशासन की ओर से महसूस की जा रही थी। संस्था ने अपने भवन को देने का प्रस्ताव दिया है। इससे सीकर जिले के मरीजों को और राहत मिल सकेगी।
डॉ. शीशराम रणवां, कार्यकारी निदेशक, भारतीय शिक्षण समूह
पत्रिका महाअभियान: भारतीय शिक्षण समूह में बनेगा सीकर का दूसरा कोविड अस्पताल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -