सीकर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता के पहले दौर के मुकाबलों में सीकर ने बाजी मारकर इतिहास रच दिया है। पहले दौर के तीनों मैच जीतने में सीकर की टीम सफल रही है। अब अगले दौर के मुकाबले आठ सितम्बर से अजमेर में होने की उम्मीद है। यहां भी यदि सीकर की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रहता है तो सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश मिलने की पूरी आस बंधी है। पहले मैच में सीकर ने अलवर को मात दी। दूसरे मैच में सीकर की टीम ने बीकानेर की टीम को करारी शिकस्त दी। जिला संघ के सचिव सुभाष जोशी व टीम मैनेजर विजेन्द्र पचार ने बताया कि जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में हुए मैच में सीकर ने बीकानेर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीकर की टीम ने बीकानेर को 36.4 ओवर में मात्र 99 रनो पर ढेऱ कर दिया। इसमें सीकर के संदीप सैनी ने 10 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट व हिमांशु नेहरा ने 10 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में सीकर ने 22 ओवर मे दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीकर के भरत शर्मा ने नाबाद 56 रन बनाए। कप्तान आदित्य गढ़वाल ने 26 रनों का योगदान दिया।
भाईयों की जोड़ी ने किया कमालकप्तान आदित्य गढ़वाल व उनके छोटे भाई अंशुल गढ़वाल ने जयपुर में खेले गए आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें कप्तान आदित्य गढ़वाल ने 70 रनों की पारी खेली। जबकि अंशुल गढ़वाल ने नॉट आऊट 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आखिरी मैच में सबसे ज्यादा रन दिव्य गजराज ने 110 बनाए। इससे पहले दो मैचों में भी गजराज का शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं भरत शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली। इस मौके पर आरसीए के कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष भवानी सामोता, कोच हरीश जोशी व सह कोच अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।
सीनियर महिला क्रिकेट टीम का चयन रींगस में 11 कोआरसीए की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से ट्रायल 11 सितम्बर को रींगस स्थित स्पोट्र्स थ्रोन क्रिकेट एकेडमी में होगी। जिला संघ के सचिव सुभाष जोशी ने बताया कि चयन ट्रायल में जिले की महिला खिलाड़ी शामिल हो सकेगी। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को अपने साथ अपना व माता पिता का आधार कार्ड, परिवार का राशनकार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पिछले तीन साल की अंकतालिका साथ लेकर आनी होगी। खिलाडिय़ों को रंगीन किट में आना होगा। ट्रायल में संयोजिका का जिम्मा अनुष्का शर्मा को दिया गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -