- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदेशभर के डांंसर्स को पछाडक़र सीकर नंबर वन

देशभर के डांंसर्स को पछाडक़र सीकर नंबर वन

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. भागचंदका स्टेडियम में बुधवार रात्रि को आयोजित हुए बिगेस्ट डांसिंग शो में देशभर के डांसरों ने अपना हुनर दिखाया। डांसिंग प्रतियोगिता में खाटूश्यामजी सहित लक्ष्मणगढ़, सीकर, कोटपूतली, अजमेर, मुंबई, दिल्ली आदि शहरों से आए दर्जनों डांसरों ने फिल्मी गानों पर एक से बढकर एक डांस की प्रस्तुतियां देकर स्टेडियम को तालियों और हूटिंग से सारोबार कर दिया। डांस शो में नन्हें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। भाजपा नेता पवन पुजारी, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया, पं स सदस्य छोटूराम शेरावत, समाजसेवी मुकेश बुरडक़, अंकित अग्रवाल, विजय हरनाथका, नरेन्द्र मीणा आदि ने शो की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत शो डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह, सोनू तुलछानी, अंशुमन शर्मा, चेतन पटवारी, जितेन्द्र सेन, शाहरूख, अजहर, रविन्द्र, योगेश शर्मा आदि ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। अतिथियों ने प्रथम रहे सीकर के रोनी रिहान को 21 हजार और ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर मुंबई की नन्हीं कलाकार मीत को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी। वहीं तीसरे स्थान पर जयपुर के सोनू मल्होत्रा को इक्यावन सौ रुपए व ट्राफी से नवाजकर उनका सम्मान किया। शॉ के जज निखिल वर्मा, आशीष रावल व गुंजन अग्रवाल थे। वहीं सेलिब्रिटी गेस्ट आलोक अग्रवाल व श्वेता तामांग थे। शॉ में बेहतरीन एंकरिंग आदित्य शर्मा व अर्चना शर्मा ने की।निबंध प्रतियोगिता में जीनगर अव्वलश्रीमाधोपुर. गांधी जयंती के तहत आयोजित गांधी पखवाडे में गुरुवार को महात्मागांधी कॉलेज में गांधीजी के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। 13 सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पुष्पा जीनगर प्रथम रही। प्राचार्य डॉ. वी.के. सैनी ने बताया कि गीता कुमारी दूसरे व रितिका कुमावत तीसरे स्थान पर रही। संगोष्ठी में खर्रा ने गांधी जी की तरह ही प्रत्येक व्यक्ति को सत्य, अहिंसा व अपग्रहिता के मार्ग पर चलने का आव्हान किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -