- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरजिस्ट्री करने के लिए वरिष्ठ लिपिक नौ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रजिस्ट्री करने के लिए वरिष्ठ लिपिक नौ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने गुरुवार को गुढागौडज़ी में वरिष्ठ लिपिक को नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लिपिक से पूछताछ में नायब तहसीलदार अनुराग यादव का भी रिश्वत मांगने में नाम सामने आया है। एसीबी नायब तहसीलदार की तलाश कर रही है। एसीबी इंस्पेक्टर सुरेशचंद चौहान ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र हनुमानाराम निवासी बड़ागांव गुढागौडजी, उदयपुरवाटी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में गुढागौडजी में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। एसीबी को अनिल कुमार पुत्र शीशपाल निवासी हमीरवास झुंझुनूं ने शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि उसके मौसा विद्याधर सिंह जाखड़ ने गुढागौडज़ी में काम्प्लेक्स में तीन साल पहले दो दुकानों का निर्माण करवाया था। दोनों दुकानों की रजिस्ट्री व वसीयतनामा पंजीकृत करने के लिए 25 जनवरी को आवेदन किया। 25 जनवरी से उसे काम करवाने के लिए चक्कर कटवाए जा रहे थे। उप तहसील में वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार ने उनसे काम के बदले 10 हजार रुपए की मांग की। परेशान होकर उसने एसीबी में शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने सत्यापन कराया। सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई की। बाबू बोला : नायब तहसीलदार के लिए मांगे रुपए एसीबी टीम ने बाबू राकेश कुमार को पकड़ा तो वह घबरा गया। पूछताछ में उसने कहा कि नायब तहसीलदार अनुराग यादव साहब के कहने पर ही रुपए लिए है। तब एसीबी ने तुरंत बाबू के मोबाइल फोन से स्पीकर पर नायब तहसीलदार को फोन लगवाया। बाबू ने कहा कि साहब अनिल कुमार के नौ हजार रुपए आ गए है। नायब तहसीलदार को बाबू ने अनिल कुमार के रजिस्ट्री पर साइन करने के पूरे मामले की जानकारी दी। नायब तहसीलदार ने बाबू को फोन पर कहा कि तुम रुपए रख लो और उसके कागज दे दो।साइबर अपराध बड़ी चुनौतीसीकर. शिक्षा विभाग के काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन एवं यूनिसेफ की ओर से गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षा छह से आठ व नौ से 12 के लिए विद्यार्थी प्रशिक्षण पुस्तिका एवं साइबर सिक्योरिटी पोस्टर का विमोचन एवं शुभांरभ किया। यह कार्यक्रम नवाचार गतिविधि के रूप में पहली बार पीएबी से अनुमोदित हुआ है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल मीडिया उपयोग के दौरान होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ‘नेटीजनÓ के रूप में जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार करना सिखाया। डिजिटल लिटरेसी, साइबर ट्रोलिंग, साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग, व्यक्तिगत जानकारियों को सुरक्षित करना, ऑनलाइन गेम्स उपकरणों की सुरक्षा जैसे कैमरा हैकिंग आदि बिंदुओं पर भी जानकारी दी गई।बच्चों को बांटी स्टेशनरीसीकर. लायन्स क्लब की ओर से गुरुवार को चितलांगिया स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, कलीम खान, शरद शर्मा,असरार अहमद, अंकुर बहड़ प्रहलादराय टांक आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -