- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, ग्रामीणों ने बस में...

बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, ग्रामीणों ने बस में की तोडफ़ोड़, जाम किया रास्ता

- Advertisement -

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में बुधवार सुबह बाईपास पर एक निजी बस व स्कूटी की भिडंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार रिचकाली निवासी जगदीश प्रसाद की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बस में तोडफ़ोड़ करते हुए उन्होंने चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। रास्ते पर ही धरना देकर भी बैठ गए। इससे रास्ते पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर विधायक सुरेश मोदी, तहसीलदार सत्यवीर यादव, डिप्टी गिरधारी लाल शर्मा, एसएचओ कस्तूर वर्मा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने लंबी समझाइश व मृतक के परिवार को उचित मुआवजे का आश्वासन के बाद मामला शांत करवाया।
बस में की तोड़ फोड़, तीन घंटे लगा रहा जामआका्रेशित ग्रामीणों ने स्कूटी को टक्कर मारने वाली बस में भी तोडफ़ोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने पत्थर व डंडों से उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद पास ही रास्ता रोककर धरने पर बैठ गए। जिसमें पुरूषों के साथ काफी सख्ंया में महिलाएं शामिल रही। प्रदर्शनकारियों ने बस चालक को तुरंत गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों के मुआवजे की मांग की। जो पूरी होने पर ही रास्ते से हटने की बात कही। जाम से रास्ते के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आश्वासन नहीं मिलने तक प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक जारी रहा।
पूरी क्षतिग्रस्त हुई स्कूटीप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। जिसने स्कूटी को सामने से टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उस पर सवार जगदीश भी लहुलुहान हो गया। उसका खून रास्ते पर बिखर गया। बाद में उसे एंबुलेंस की मदद से राजकीय कपिल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -