- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकल से बदलेगा स्कूल व अस्पताल का समय, 45 उम्र वालों को...

कल से बदलेगा स्कूल व अस्पताल का समय, 45 उम्र वालों को भी लगेगा कोरोना टीका

- Advertisement -

सीकर. वित्तीय वर्ष में बदलाव के साथ एक अप्रेल से बहुत कुछ बदलेगा। जिनमें स्कूल व अस्पताल के समय से लेकर कोरोना टीकाकरण का चरण भी शामिल है। शिविरा पंचाग के अनुसार जहां स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा। वहीं, सरकारी अस्पताल भी सुबह आठ बजे खुलना शुरू होंगे। कोरोना का टीका भी 45 वर्ष आयु तक के लोगों को लगना शुरू हो जाएगा।
सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे अस्पतालसीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला मुख्यालय पर स्थित सभी चिकित्सा संस्थानों का एक अप्रेल से समय बदल जाएगा। शहरी डिस्पेंसरी, कल्याण अस्पताल, जनाना अस्पताल में ओपीडी का समय रोजाना सुबह आठ से दोहपर दो बजे तक होगा। रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन अस्पताल का समय सुबह नौ से 11 बजे तक होगा। इसके अलावा ट्रोमा यूनिट में आने वाले मरीजों को हर फिजिशिन और सर्जन की सुविधा मिले इसके लिए एक अप्रेल से ट्रोमा यूनिट में एक फिजिशियन और एक सर्जन की ड्यूटी लगाई जाएगी। पीएमओ डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि ओपीडी के समय तो मरीजों को ट्रोमा यूनिट में यह सुविधा मिलती है लेकिन ओपीडी समय के बाद मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए ओपीडी समय के बाद एक सर्जन, एक फिजिशियन की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे गंभीर मरीजों को उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
एक पारी के स्कूल खुलेंगे जल्दीनए महीने से स्कूलों का समय भी बदल जाएगा। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने स्कूलों में समय परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए है। निदेशक ने आदेश में बताया कि एक पारी में संचालित विद्यालय सुबह साढ़े सात से एक बजे तक संचालित होंगे। जबकि दो पारी में संचालित विद्यालयों का समय यथावत रहेगा।
45 से अधिक आयु के लोगों को आज से लगेगा टीका
कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के तहत एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए विभाग की ओर से कल्याण अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चयनित सब सेंटर्स पर व्यवस्था की गई है। इससे पहले बुधवार को विभागीय बैठक में जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। आरसीएचओ डा निर्मल सिंह ने बताया कि 45 साल से अधिक आयु के 8 लाख 78 हजार 144 को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें से 1.50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। जिले में पूर्व में 60 से अधिक आयु तथा 45 से 59 साल तक के गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -