Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर की अवधि में पट्टा वितरण के लिए ग्राम पंचायतवार कार्यक्रमों का निर्धारण | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर की अवधि में पट्टा वितरण के लिए ग्राम पंचायतवार कार्यक्रमों का निर्धारण

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर की अवधि में पट्टा वितरण के लिए ग्राम पंचायतवार कार्यक्रमों का निर्धारण

आजकलराजस्थान / सीकर 16 अगस्त। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलबीर भूकर ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर (15 अगस्त 2019 से 2 अक्टूबर 2019) की अवधि में जिले में पट्टा वितरण के लिए पट्टा अभियान के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ की दिशनाऊ, धोद की बढाढर, दांतारामगढ़ की बाय, पिपराली में बेरी, खण्डेला की कोटडी लुहारवास, श्रीमाधोपुर की कंचनपुर, नीमकाथाना की नापावाली, पाटन की बल्लुपुरा,19 अगस्त को लक्ष्मणगढ़ की मंगलूणा, धोद की भैंरूपुरा, दांतारामगढ़ की लिखमा का बास, पिपराली में कोलिडा धर्मशाला, खण्डेला में पनिहारवास, श्रीमाधोपुर की मालाकाली, पाटन के रामसिंहपुरा, 20 अगस्त को फतेहपुर की खोटिया, लक्ष्मणगढ़ की जाजोद, धोद की श्यामपुरा, दांतारामगढ़ की कुली, पिपराली की तारपुरा, दादिया, श्रीमाधोपुर की कोटडी धायलान, नीमकाथाना की कुरबडा, पाटन की रायपुर पाटन, 21 अगस्त को फतेहपुर की देवास, लक्ष्मणगढ़ की मीरण, धोद की कासली, दांतारामगढ़ की गोवटी, खण्डेला की ढाणी गुमानसिंह , श्रीमाधोपुर की महरोली, नीमकाथाना की भूदोली, पाटन की मोठूका, 22 अगस्त को फतेहपुर की पालास, लक्ष्मणगढ़ की रूल्याणी, भिलूण्डा, धोद की फतेहपुरा, दांतारामगढ़ की सुलियावास, पिपराली की दौलतपुरा कटराथल, श्रीमाधोपुर की दिवराला, नीमकाथाना की गांवडी, पाटन की डोकन, 23 अगस्त को फतेहपुर की ढाढण, लक्ष्मणगढ़ की पाटोदा, दांतारामगढ़ की रेटा, खण्डेला की केरपुरा, नीमकाथाना की रायपुर जागीर, पाटन की छाजा की नागंल, 26 अगस्त को फतेहपुर की रोहलसाबसर, लक्ष्मणगढ़ की पालडी, धोद की पुरा बडी, दांतारामगढ़ की लाडपुर, पिपराली की कुडली, भादवासी, खण्डेला की गोकुल का बास, श्रीमाधोपुर की बागरियावास, सिहोडी, नीमकाथाना की नृसिंहपुरी, पाटन की घासीपुरा, 27 अगस्त को फतेहपुर की हुडेरा, लक्ष्मणगढ़ की धाननी, धोद की सिंगरावट, दांतारामगढ़ की धींगपुर, गनोड़ा, श्रीमाधोपुर की मुंडरू, जैतूसर, नीमकाथाना की मावण्डा आर.एस., मण्डोली, पाटन की लादी का बास,28 अगस्त को फतेहपुर की रोसावा, लक्ष्मणगढ़ की बादूसर, धोद की सिहोट बड़ी, दांतारामगढ़ की मण्डा, कोछोर, पिपराली के शिवसिंहपुरा, राधाकिशनपुरा, श्रीमाधोपुर की हथोरा, नीमकाथाना की चला, गोविन्दपुरा, पाटन की हंसामपुर, 29 अगस्त को फतेहपुर कि बिराणियां, लक्ष्मणगढ़ की चुड़ीमियां, धोद की खाखोली, दांतारामगढ़ की सामी, कांकरा, पिपराली की चैनपुरा, पिपराली, खण्डेला की कांवट, लोहरवाड़ा, श्रीमाधेापुर की जुगराजपुरा, नीमकाथाना की पीथलपुर, प्रितमपुरी, पाटन की दलपतपुरा, 30 अगस्त को फतेहपुर की दांतरू, लक्ष्मणगढ़ की भूमा बड़ा, धोद की बोसाना, दांतारामगढ़ की डूकिया, श्रीमाधोपुर की आसपुरा, नीमकाथाना की चीपलाटा, टटेरा, पाटन की टोडा, 3 सितम्बर को फतेहपुर की माण्डेला बड़ा, लक्ष्मणगढ़ कि राजपुरा, रहनावा, धोद की बाडलवास, दांतारामगढ़ की लामियां, अलौदा, पिपराली की सिंहासन, गुंगारा, खण्डेला की सुजाना, बासड़ी, श्रीमाधोपुर की सरगोठ, सीमारला जागीर, पाटन की मोकलवास(झरिण्डा), 4 सितम्बर कोे फतेहपुर की बीबीपुर छोटा, लक्ष्मणगढ़ की ढहर का बास, धोद की रसीदपुरा, दांतारामगढ़ की भीराणा, सांगलिया, पिपराली की कुशलपुरा, पुरोहित का बास, श्रीमाधोपुर की पटवारी का बास, नीमकाथाना की सकराय, खटकड़, पाटन की न्यौराणा, 5 सितम्बर को फतेहपुर की बठोद, नयाबास, लक्ष्मणगढ़ की गनेड़ी, सूतोद, धोद की कुदन, अनोखूं, दांतारामगढ़ की बाजियाबास, बनाथला, पिपराली की रघुनाथगढ़, खण्डेला की भादवाडी, जुगलपुरा, श्रीमाधोपुर की कल्याणपुरा, नीमकाथाना की हीरानगर , भीराणा, पाटन की डूंगा की नांगल, 9 सितम्बर को फतेहपुर की गारिण्डा, लक्ष्मणगढ़ की काछवा, नेछवा, धोद की दूजोद, दांतारामगढ़ की रलावता, पिपराली की बाजोर, मलकेड़ा, खण्डेला की करड़का, थोई, श्रीमाधोपुर की हांसपुर, नीमकाथाना की खादरा, गोडावास, पाटन की स्यालोदडा, 11 सितम्बर को फतेहपुर की भींचरी, लक्ष्मणगढ़ की खुडी बडी, सिंगोदडा, धोद की मुण्डवाडा, गोठडा, तगेलान, दांतारामगढ़ की खण्डेलसर, पिपराली की सुजावास , रैवासा, खण्डेला की हाथीदेह, ढाणी बुर्जा, श्रीमाधोपुर की कोटड़ी सीमारला, नीमकाथाना की पुरानाबास, मावण्डा कला, पाटन की बिहार, 12 सितम्बर को फतेहपुर की बेसवा, लक्ष्मणगढ़ की बगड़ी, राजास, दांतारामगढ़ की दूधवा, पिपराली की रानोली, वैद्य की ढाणी, खण्डेला की हरदास का बास, झाडली, श्रीमाधोपुर की अरणियां, नीमकाथाना की किशोरपुरा, जुगलपुरा, पाटन की श्यामपुरा, 13 सितम्बर 2019 को फतेहपुर की हिरणा, लक्ष्मणगढ़ की लालासी, डूडवा, धोद की माण्डोता, नांगवा, दांतारामगढ़ की भीमा, जाना, पिपराली की सांगरवा, पलासरा, खण्डेला की चौकडी, दायरा, श्रीमाधोपुर की गढटकनेत, नीमकाथाना की नयाबास, सांवलपुरा तंवरान, पाटन की राजपुरा, 16 सितम्बर को फतेहपुर की गांगियासर, लक्ष्मणगढ़ की खेड़ी राडान, बीदासर, धोद की सेवा, पलथाना, दांतारामगढ की मुण्डियावास, मोटलावास, पिपराली की राजपुरा, जुराठड़ा, खण्डेला की रामपुरा खण्डेला, गुरारा, श्रीमाधोपुर की अजीतगढ़, पाटन की पाटन, 17 सितम्बर को फतेहपुर की नबीपुरा, लक्ष्मणगढ़ की बिड़ोदी बड़ी, धोद की सांवलोदा धायलान, नेतड़वास, पिपराली के अभयपुरा, श्रीमाधोपुर के अणतपुरा, नीमकाथाना के सिरोही, ठिकरिया, पाटन के बिहारीपुर, 18 सितम्बर को फतेहपुर की दीनवा लाडखानी, धोद की मोरडूंगा, किरडोली, दांतारामगढ़ की दांतारामगढ़, पिपराली की किशनुपरा, श्रीमाधोपुर की भारणी, नीमकाथाना की महावा, कोटड़ा, पाटन की जीलों, 19 सितम्बर को फतेहपुर की तिहावली, लक्ष्मणगढ़ की नरोदडा, कुमास जाटान, धोद की सिहोट छोटी, पूर्णपुरा, दांतारामगढ़ की पचार, पिपराली की लढाणा, पलसाना, खण्डेला की लाखणी, बावडी, श्रीमाधोपुर की मऊ, नीमकाथाना की भगेगा, डेरा, जोहडी, पाटन की बेगा की नांगल, 20 सितम्बर को फतेहपुर की ठिमोली, लक्ष्मणगढ़ की बाटडानाऊ, धोद की लोसल छोटी, कंवरपुरा, दांतारामगढ़ की खाचरियावास, खण्डेला की ठिकरिया, मलिकपुर, श्रीमाधोपुर की लिसाडिया, नीमकाथाना की आगरी, दीपावास, पाटन की दरीबा, 23 सितम्बर को फतेहपुर की सहनुसर, लक्ष्मणगढ़ की खींवासर, बलारा, धोद की दूगोली, धोद, दांतारामगढ़ की चैनपुरा, पिपराली की बधालों की ढाणी, खण्डेला की ढाल्यावास, कांसरड़ा, श्रीमाधोपुर की नांगल, नीमकाथाना की मावण्डा खुर्द, 24 सितम्बर को फतेहपुर की कायमसर, लक्ष्मणगढ़ की अलखपुरा, बोगन, धोद की पेवा, जेरठी, दांतारामगढ़ की करड़, मण्ढा(सुरेरा), पिपराली की हर्ष, चन्दपुरा , खण्डेला की गोविन्दपुरा, पुजारी का बास, श्रीमाधोपुर की नाथूसर, नीमकाथाना की बासड़ी खुर्द, 25 सितम्बर को फतेहपुर की ठेडी, लक्ष्मणगढ़ की बठोठ, धोद की गोठडा भूकरान, मण्डावरा, दांतारामगढ़ की सुरेरा, धौलासरी, पिपराली की गोकुलपुरा, नानी, खण्डेला की खटून्दरा, रॉयल, श्रीमाधोपुर की तपीपल्या, नीमकाथाना की गणेश्वर, 26 सितम्बर को फतेहपुर की ताखलसर, लक्ष्मणगढ़ की भोजासर बड़ा, धोद की बिडाली, सेवद बड़ी, दांतारामगढ़ की डांसरोली , मेई, पिपराली की शिश्यू, श्यामगढ़, खण्डेला की दूधवालों का बास , मैहरों की ढाणी, श्रीमाधोपुर की लांपुवा, चौंमू, पुरोहितान, नीमकाथाना की गुहाला, 27 सितम्बर को फतेहपुर की गोडिया बड़ा, लक्ष्मणगढ़ की तिडोकी बड़ी, कुमास जागीर, धोद की सांवलोदा पुरोहतान, भुवाला, दांतारामगढ़ की बानूडा, खण्डेला की जयरामपुरा, रलावता, श्रीमाधोपुर की आभावास, नीमकाथाना की आगवाडी, 30 सितम्बर को फतेहपुर की बलोद छोटी, लक्ष्मणगढ़ की गाडोदा, रूल्याणी माली, धोद की बिंज्जासी, झीगर छोटी, दांतारामगढ़ की खूड़, रूपगढ़़, खण्डेला की नीमेड़ा, जाजोद, श्रीमाधोपुर की दादिया रामपुरा, नीमकाथाना की नाथा की नांगल, एक अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ की सूतोद, घिरणियां बड़ा, धोद की सरवडी, दांतारामगढ़ की मदनी, भारीजा, खण्डेला की बरसिंहपुरा, दूल्हेपुरा, श्रीमाधोपुर की फुटाला में पट्टा अभियान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago