- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsप्लान से खुलेंगे साालासर, खाटूश्यामजी व जीणमाता मंदिर

प्लान से खुलेंगे साालासर, खाटूश्यामजी व जीणमाता मंदिर

- Advertisement -

सीकर. शेखावाटी के बड़े धार्मिक स्थल अभी नहीं खुलेंगे। क्योंकि सालासर, खाटूश्यामजी व जीणमाता, शाकम्भरी, राणी शक्ति सहित अन्य बड़े धार्मिक स्थलों पर रोजाना 70 हजार से एक लाख से अधिक भक्त दूसरे जिलों के साथ विभिन्न राज्यों से आते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पहले सुरक्षा का प्लान तैयार करेगा। इसके बाद ही मंदिरों को भक्तों को खोलने का प्रस्ताव तैयार होगा। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार देर रात गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी रविवार को दिनभर इसकी कवायद में जुटे रहे। देर शाम सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिला कलक्टर ने फिलहाल बड़े धार्मिक स्थलों को छूट देने की घोषणा नहीं की है। ऐसे में रविवार को सालासर, खाटूश्यामजी, जीणमाता, शाकम्भरी व राणी शक्ति सहित अन्य धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। तीनों जिलों में जिला प्रशासन की सोमवार को बैठक होनी है। इसमें मंदिर कमेटियों से छूट देने की स्थिति में लागू किए जाने वाले मॉडल को लेकर चर्चा होगी। इससे जिला प्रशसन के संतुष्ट होने पर ही मंदिरों को छूट दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन की ओर से निर्णय होने के बाद प्रस्ताव को गृह विभाग को भी भिजवाया जाएगा। यहां से अनुमति मिलने के बाद मंदिर कमेटियों को मंदिर खोलने की छूट दी जाएगी।जिला प्रशासन की राह में चुनौती:1. भक्तों के वैक्सीनेशन हुआ या नहींधार्मिक स्थलों में फिलहाल सिर्फ उनको ही प्रवेश दिया जाएगा जिनके वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की चुनौती यह है कि मंदिर कमेटी कैसे वैक्सीनेशन की जांच करेगी। क्योंकि भीड़ होने पर जांच करना सबसे बढ़ी चुनौती है। सूत्रों की माने तो सालासर व खाटूश्यामजी मेले में इस बार प्रशासन ने कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य की थी। लेकिन कई लोग फर्जी रिपोर्ट भी लेकर पहुंच गए थे।2. भीड़ कन्ट्रोल का प्लान:सालासर, खाटूश्यामजी व जीणमाता सहित अन्य शक्ति पीठों पर राजस्थान के अलावा देश के कोने-कोने से भक्त दर्शनों के लिए आते है। ऐसे में प्रशासन की दूसरी बड़ी चुनौती है कि यदि भक्तों की ज्यादा आती है तो कोरोना गाइडलाइन की पालना कैसे कराई जाएगी।इनका कहना हैसालासर बालाजी मंदिर खोलने के लिए पहले मंदिर प्रशासन की बैठक एक-दो दिन में आयोजित कर निर्णय किया जाएगा। फिर जिला कलक्टर से वार्ता कर मंदिर खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।बनवारीलाल पुजारी, सदस्य, सालासर धाम मंदिर कमेटीखाटूश्यामजी व जीणमाता को खेालने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। मंदिर कमेटियों से चर्चा कर कोई प्लान बनाया जाएगा। इसके बाद मंदिर कमेटियों के इंतजामों को देखकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।धारासिंह मीणा, अपर जिला कलक्टर, सीकरजिले में छोटे धार्मिक स्थल खोलने के लिए संबंधित एसडीओ को पाबंद किया गया है। वहीं, बड़े धार्मिक स्थल राणी सती मंदिर, शाकंभरी माता मंदिर, रायमाता मंदिर, जमुवाय माता मंदिर, लोहार्गल, मनसा माता, नरहड़ दरगाह आदि को खोलने के संबंध में सोमवार को बैठक बुलाई गई है।यूडी खान, जिला कलक्टर, झुंझुनूं

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -