- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरोडवेज कर्मचारियों ने चलाया ढोल बजाओ- सरकार जगाओ आंदोलन, बुलंद की 11...

रोडवेज कर्मचारियों ने चलाया ढोल बजाओ- सरकार जगाओ आंदोलन, बुलंद की 11 सुत्रीय मांग

- Advertisement -

सीकर/ श्रीमाधोपुर. वेतन विसंगति दूर करने व सेवानिवृत कर्मचारियों की बकाया राशि के भुगतान सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को सीकर व श्रीमाधोपुर डिपो में ढोल बजाओ सरकार जगाओ आंदोलन किया। जिसके तहत रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो परिसर में ढोल बजाकर नारे लगाते हुए अपनी मांग बुलंद की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर 25 व 26 अक्टूबर को दो दिवसीय दिन रात धरना देने व 27 अक्टूबर को चक्का जाम हड़ताल की चेतावनी भी दी। रोडवेज वर्कर्स यूनियन के रामदेव सिंह ने बताया कि रोडवेजकर्मी 11 सुत्रीय मांग लंबे समय से सरकार के सामने रख रहे हैं। लेकिन, सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते सरकार के खिलाफ रोडवेजकर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर यूनियन का आंदोलन अब उग्र रूप लेगा।
श्रीमाधोपुर में भी जताया आक्रोश11 सुत्रीय मांग को लेकर श्रीमाधोपुर में भी राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने सरकार के खिलाफ बस डिपो पर ढोल बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन एटक के अध्यक्ष श्योपाल राम, सीटू के अध्यक्ष सुल्तान सिंह, इंटक के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, कल्याण समिति के सेङूराम सैनी व सेवानिवृत एसोसिएशन के सचिव हरि नारायण स्वामी के नेतृत्व में विरोध इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 माह से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, अब तक सरकार की नींद नहीं खुली है। ऐसे में सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए ढोल बजाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
ये रखी मांगेप्रदर्शनकारी रोडवेजकर्मियों ने सरकार से हर माह की एक तारीख को वेतन देने, मंहगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू करने, 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से देने, बकाया एक्सग्रेसिया राशी का भुगतान दीपावली से पहले करने, गत वर्ष स्वीकृत मंहगाई भत्ता देने, रोडवेज में नये वाहन खरीदने, रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने, अराष्ट्रीयकृत मागों को राष्ट्रीयकृत करने, बस अड्डा प्राधिकरण अधिनियम को रद्द करने, लोक परिवहन व अवैद्य बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से 2 से 5 किलोमीटर दूर से सरीखी मांग रखी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -