ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

RBSE 10th Results 2019: देखिए राजस्थान बोर्ड 10 वीं में किसने टॉप किया। मैरिट लिस्ट

आजकल राजस्थान / अजमेर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा का परिणाम 2019 (Rajasthan board Class 10th result 2019 ) सोमवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा का परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा। पिछले साल परीक्षा का परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा था। दसवीं के साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया। बेटियों का परीक्षा परिणाम इस साल भी छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। छात्राओं का परिणाम 80.35 प्रतिशत, जबकि छात्रों का परिणाम 79.45 प्रतिशत रहा।

मैरिट लिस्ट देखें (Rajasthan Board 10th Topper Merit List 2019)

1. दौसा: हितेश कुमार शर्मा–99.33 2. जयपुर: शीला जाट–99.17 3.झुंझुनूं: कौशल कुमार–99.16 4. अजमेर: साहिना अफरोज–98.50 5.श्रीगंगानगर: कल्पना—98.17 6. पिलानी: इति श्रीवास्तव -98.17 7. जैसलमेर: शिल्पा पालीवाल–97.67 8. बूंदी: आचल सोनी—97.50 9. फतेहपुर: पुलकित शर्मा—-96.17

दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे के छात्र हितेश कुमार शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले के प्रदेश में नाम रोशन किया। हितेश ने 600 में से 596 अंक प्राप्त किए।

जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है। शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के छात्र कौशल कुमार ने 99.16 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके 600 में से 595 अंक आए हैं।

पीसांगन (अजमेर) साहिना अफरोज ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे का नाम रोशन किया। दसवीं में साहिना ने 600 में से 591 अंक हासिल किए।

श्रीगंगानगर की छात्रा कल्पना ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए है। पिलानी की इति श्रीवास्तव ने दसवीं में 98.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके 600 में से 589 अंक आए हैं। जैसलमेर की शिल्पा पालीवाल ने 97.67, बूंदी की छात्रा आचल सोनी के 97.50 व फतेहपुर के सरकार स्कूल में पढऩे वाले पुलकित शर्मा ने हासिल किए 96.17 फीसदी अंक।

दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे के छात्र हितेश कुमार शर्मा पुत्र रविशंकर शर्मा ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले के प्रदेश में नाम रोशन किया। आदर्श प्रतिभा पब्लिक स्कूल के छात्र हितेश ने 600 में से 596 अंक प्राप्त किए। हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित में छात्र के 100 में से पूरे 100 नंबर आए। वहीं अंग्रेजी व संस्कृत में 98-98 अंक हासिल किए। छात्र की सफलता से गांव ही नहीं पूरे जिले में उत्साह है।

राजधानी जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। शीला एनके पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार शीला के पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते है। शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

झुंझुनूं की छात्रा इति श्रीवास्तव ( Jhunjhunu’s Iti Shrivastav got 98.17 % ) ने 98.17 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं परिणाम में सीकर पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा है। उसके 600 में से 589 अंक आए हैं। इति के पिता केबी श्रीवास्तव निजी स्कूल में रसायन विज्ञान के व्याख्याता हैं, मां अन्नु श्रीवास्तव भी निजी स्कूल में शिक्षक है।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago