- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsRAS Pre: औसत रहा पेपर, करंट जीके पर रहा फोकस

RAS Pre: औसत रहा पेपर, करंट जीके पर रहा फोकस

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री परीक्षा (RAS Pre 2021) बुधवार को जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह दस से एक बजे तक हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र औसत दर्जे का रहा। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्न पत्र ना तो बहुत सरल और ना ही बहुत कठिन था। परीक्षा में करंट जीके यानी ताजा सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे गए। जिनमें भी सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नों पर ज्यादा फोकस रहा।
सामान्य ज्ञान के करंट से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे गए। ज्यादातर प्रश्न सरल लगे। कुछेक प्रश्न उलझाने वाले रहे। कुल मिलाकर प्रश्न पत्र औसत रहा।विशाल गौरव, अभ्यर्थी
परीक्षा में करंट सामान्य ज्ञान, अर्थव्यवस्थान, भूगोल व सरकारी योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे गए। प्रश्न पत्र मध्यम दर्जे का था। जो ना तो बहुत कठिन था और ना ही बहुत सरल।वर्षा, अभ्यर्थी
तीन जगह ब्लॉक में थी परीक्षा, बंद रहा इंटरनेटआरएएस प्री परीक्षा के लिए सीकर के अलावा धोद व दांतारामगढ़ उपखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां नकल रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद रखी गई। सुबह आठ बजे पहले ही बंद हुई इंटरनेट सेवा दोपहर डेढ बजे बहाल हुई।
रोडवेज डिपो में रही भीड़, चली 42 अतिरिक्त बसेंसीकर शहर में परीक्षा के 41 केंद्र होने की वजह से शहर में सुबह से ही अभ्यर्थियों की चहल कदमी शुरू हो गई। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया। ऐसे में रोडवेज बस डिपो पर सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ शुरू हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद भी डिपो परिसर में ऐसा ही नजारा रहा। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए डिपो परिसर में सामान्य संचालन के अलावा बसों के 42 अतिरिक्त फेरे लगाए गए। मुख्य प्रबंधक रोहिताश मीणा ने बताया कि परीक्षार्थियों के निशुल्क सफर के लिए गंगानगर के लिए आठ, हनुमानगढ़ के लिए छह , जोधपुर के लिए दस, अजमेर के लिए छह बीकानेर के लिए पांच और झुंझुनूं के लिए सात बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाए।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -