सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मानसून शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी मेहरबान है। सीकर शहर सहित आसपास के इलाके में सुबह से रिमझिम बरसात का दौर जारी है। जो रुक रुककर हो रही है। जबकि तेज बरसात से फतेहपुर फिर पानी से लबालब हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अंचल में बरसात का ये दौर आगे भी जारी रह सकता है। गौरतलब है कि सीकर जिले में 31 अगस्त को बरसात शुरू हुई थी। जिसका क्रम हल्का तो कभी मध्यम व तेज गति से लगातार चौथे दिन भी जारी है।
सीकर में रिमझिम, फतेहपुर में झमाझमबरसात सीकर व आसपास के इलाकों में बरसात सुबह से रिमझिम के रूप में हुई। जबकि फतेहपुर में दोपहर बाद हुई बरसात झमाझम हुई। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। सीकर शहर में बरसात का दौर सुबह 11 बजे से देखने को मिल रहा है। जो अब तक तीन पारियों में देखी जा चुकी है। पहली बरसात सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। इसके बाद दोपहर करीब एक व ढाई बजे फिर बादल हल्के रूप में बरसे।
प्रदेश में आगे भी जारी रहेगी बरसातमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के प्रदेश में बरसात का दौर आगे भी जारी रहेगा। केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर ,भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में पांच सितंबर तक कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया क्षेत्र बनने से 6 सितंबर से एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय होगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग के जिलों में 3 सितंबर को कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। चार से 6 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आने की संभावना है । पर 7 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में फिर बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 10 से 16 सितंबर के बीच भी राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -