- Advertisement -
HomeNewsजनसमस्याओं का हो त्वरित निवारण, प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण

जनसमस्याओं का हो त्वरित निवारण, प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण

- Advertisement -

सूरतगढ़.
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रभारी सचिव ( Secretary ) वैभव गालरिया ने बुधवार को ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो व शिविरों का निरीक्षण ( inspected ) किया। गांव 17 एसटीबी पालीवाला में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाए। वही आमजन ( Public ) की समस्याओं ( problems ) का समाधान त्वरित गति करें। जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदन नकाते ने कहा कि ग्राम स्तर पर विकास कार्य होने से सबको लाभ मिलेगा। ( suratgarh news )
इसके लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ आमजन सजग होकर कार्य करवाएं। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी, एडीएम राजवीर सिंह चौधरी, एसडीएम रामावतार कुमावत आदि ने विचार रखे। इस मौके पर तहसीलदार प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी विनोद रेगर, सरपंच भागीरथ, ग्राम सचिव विजय कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने जलप्रदाय योजना 17 एसटीबी का भी निरीक्षण किया। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ताराचंद पिलानियां ने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।( sriganganagar hindi news )
इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने सरदारपुरा बीका में अर्ध कुशल राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का भी जायजा लिया। इसी तरह घमण्डिया में लगे ग्रामोत्थान शिविर का निरीक्षण किया। ( rajasthan patrika hindi news)
इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति वितरण दस, पेंशन स्वीकृति वितरण 8, पट्टा वितरण 6, पेंशन आवेदन 2, पालनहार 3 में से एक स्वीकृत, सहयोग उपहार योजना 1, पट्टे के लिए आवेदन 14, जल शक्ति अभियान स्वीकृति 4, महिला शक्ति समूह का गठन एक किया गया। इस मौके पर सीईओ, एडीएम, एसडीएम, विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी तेजाराम, सरपंच अजायब सिंह, ग्राम विकास अधिकारी भोलूराम आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -