- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजनसुनवाई में कम आई 'जनता', बिजली- पानी ही रही समस्या

जनसुनवाई में कम आई ‘जनता’, बिजली- पानी ही रही समस्या

- Advertisement -

सीकर. प्रशासन की जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में पांच परिवादी ही शिकायतें लेकर पहुंचे। जिससे कार्यक्रम करीब आधे घंटे में ही पूरा हो गया। इस दौरान ग्रामीण इलाकों की कोई शिकायत प्रशासन तक नहीं पहुंची। शहरवासियों की समस्याएं भी नगर परिषद व बिजली विभाग से ही जुड़ी मिली। टूटी सड़कें व नाले, जलभराव, गंदगी व बिजली के बिल में गड़बड़ी सरीखी समस्याएं ही खासतौर पर सामने आई। जिन्हें हल करने के लिए कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके ही दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम धारा सिंह मीणा, एसडीएम गरिमा लाटा, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पहले शुक्रवार को होगी जनसुनवाईकलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई अब हर महीने के पहले शुक्रवार को होगी। जिसमें जिले को कोई भी व्यक्ति अपना परिवाद लेकर पेश हो सकता है। उन्होंने बताया कि यूं तो जनसुनवाई रोजाना होती है, लेकिन मासिक जिला स्तरीय जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन के अभाव अभियोग सुनकर मौके पर ही उसका निस्तारण किया जाएगा।
कल से प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियानकलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने इस दौरान गांधी जयंती पर शनिवार से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने की हिदायत दी। इसके लिए शुक्रवार को ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।
विरोधियों की वैकल्पिक व्यवस्थाकलक्टर चतुर्वेदी ने इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभियान का विरोध कर रहे पंचायत सहायक और राजस्व कर्मचारियों की जगह वैकल्पि व्यवस्था किए जाने की बात भ्ीा कही। कहा, कि अभियान के तहत कसी भी प्रकार के काम में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -