- Advertisement -
HomeNewsशिक्षा विभाग में 38 करोड़ गबन का मुख्य आरोपी पीटीआई, उसका भाई...

शिक्षा विभाग में 38 करोड़ गबन का मुख्य आरोपी पीटीआई, उसका भाई व भतीजा रिमांड पर, पूछताछ जारी

- Advertisement -

दो सटोरिए जेल भेजे, अन्य आरोपियों की तलाश
श्रीगंगानगर. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 38 करोड़ रुपए का गबन के मामले में रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपी पीटीआई, उसके भाई व भतीजे तथा गबन की राशि का सट्टे में लगाने के दो आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से सट्टे में राशि लगाने के दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जबकि मुख्य आरोपी, उसका भाई व भतीजा को रिमांड पर लिया गया है। जिनको शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
पुरानी आबादी थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 38 करोड़ रुपए के गबन मामले में कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मुख्य आरोपी पीटीआई ओमप्रकाश शर्मा रिमांड पर चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों गबन की राशि सट्टे में लगाने के आरोपी गिरधारी व कुलवंत को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मुख्य आरोपी के भाई मनोज कुमार शर्मा को गबन के पांच करोड़ रुपए खाते में जमा होने तथा उसके भतीजे दुष्यंत को चार करोड़ रुपए जमा होने पर गिरफ्तार किया गया था।
 
सभी आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से गिरधारीलाल व कुलवंत को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी पीटीआई ओमप्रकाश शर्मा, उसके भाई मनोज कुमार व भतीजे दुष्यंत को 17 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य खातेधारकों की तलाश की जा रही है।
 
आरोपियों ने गबन की राशि से वाहन खरीदे और ऐश की
– शिक्षा विभाग में गबन की राशि से मुख्य आरोपी, सट्टे में रुपए लगाने वाले व उसके परिवार के लोगों ने वाहन खरीदे और ऐश की। पुलिस इस मामले में अभी तक तीन लग्जरी कारें बरामद कर चुकी है। पुलिस को पूछताछ के दौरान अभी अन्य वाहन भी बरामद होने की उम्मीद है। पुलिस आरोपियों से गबन की राशि कहां-कहां खर्च की गई। इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है। इनके खातों को सीज करवा दिया गया था।
 
पीटीआई के परिचित मां-बेटे गिरफ्तार, सात लाख रुपए व जेवर जब्त
– दुकान, भूखण्डों, कार, बाइक, स्कूटी के कागजात जब्त
श्रीगंगानगर. 38 करोड़ रुपए के गबन मामले में पुरानी आबादी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पीटीआई के परिचित मां-बेटे को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने सात लाख रुपए की नकद व जेवर आदि जब्त किए हैं। इसके अलावा दुकान, भूखण्ड, कार, बुलट बाइक व स्कूटी के कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी की ओर से गबन की राशि इनके बैंक खातों में भी जमा कराई गई थी।
 
थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि गबन के मामले में सीओ सिटी इस्माइल खान व थाना प्रभरी के निर्देशन में एसपी के निर्देश पर गठित टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार, उपनिरीक्षक अल्का बिश्नोई ने मय जाब्ते के कार्रवाई कर शुक्रवार शाम को पीटीआई के परिचित वैशाली नगर सदर श्रीगंगानगर निवासी राजशिव योगी पुत्र श्यामलाल व उसकी मां सजनादेवी पत्नी श्यामलाल नाथ को गिरफ्तार किया गया है।
 
आरोपियों के कब्जे से सात लाख रुपए नकद, 128 ग्राम सोना, 330 ग्राम चांदी के जेवर, दुकान, भूखण्ड, कार, बुलेट बाइक व स्कूटी के कागजात बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -