Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
कौन है वह रावण? योगी सरकार से प्रज्ञा मिश्रा का तीखा सवाल | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

कौन है वह रावण? योगी सरकार से प्रज्ञा मिश्रा का तीखा सवाल

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पेपर लीक (Paper leak) का मामला सामने आया है. UPTET 2021 की परीक्षा रद्द हो गई है. पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
इस मामले में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि यूपी टेट (UPTET) की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है. इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है. दोबारा 1 महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में एफआइआर दर्ज करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. जांच को यूपी एसटीएफ को सौंपा जा रहा है. ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
इस पूरे मामले में लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जांच जारी है.
वहीं इस पूरे मामले में पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा (Pragya Mishra) ने एक चुटीला ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है इधर तो राम राज्य पार्ट 2 चल रहा था. कौन है वो रावण जिसने प्रश्नपत्रों का हरण कर लिया.नौकरी छोड़िये पात्रता की भी परीक्षा इनसे नहीं कराई जा रही है. ये सब चादर ओढ़कर घी पीने वाले लोग हैं. कहते कुछ हैं. करते कुछ हैं. होल्डिंग किसी और चीज़ की लगवाते हैं. इनसे न हो पायेगा.

इधर तो राम राज्य पार्ट 2 चल रहा था..कौन है वो रावण जिसने प्रश्नपत्रों का हरण कर लिया…नौकरी छोड़िये पात्रता की भी परीक्षा इनसे नहीं कराई जा रही है..ये सब चादर ओढ़कर घी पीने वाले लोग हैं..कहते कुछ हैं..करते कुछ हैं..होल्डिंग किसी और चीज़ की लगवाते हैं..इनसे न हो पायेगा https://t.co/7HA4MG7u61
— Pragya Mishra (@PragyaLive) November 28, 2021

बता दें कि इस पूरे मामले में योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष योगी सरकार से तीखे सवाल कर रहा है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि, भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है.
प्रियंका गांधी ने कहा है कि आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.

भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।
हर बार पेपर आउट होने पर @myogiadityanath जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है। pic.twitter.com/gdEz5az7iq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 28, 2021

The post कौन है वह रावण? योगी सरकार से प्रज्ञा मिश्रा का तीखा सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago