- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमारपीट के मामले में थानाधिकारी व एसआई लाइन हजिर, हैडकांस्टेबल निलंबित

मारपीट के मामले में थानाधिकारी व एसआई लाइन हजिर, हैडकांस्टेबल निलंबित

- Advertisement -

सीकर/रींगस. वाह…रे…पुलिस। पहले पीडि़त का मामला दर्ज नहीं किया। न्यायालय की शरण लेकर मामला दर्ज करवाया तो जांच में घालमेल कर दी। आखिर पीडि़त रेंज आईजी के पास पहुंचा तो मामले जांच में गड़बड़ी सामने आई। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज डॉ. हवासिंह घुमारिया ने पीडि़त का मामला दर्ज नहीं करने के आरोप में रींगस थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा और उप निरीक्षक हेमराज मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले के जांच अधिकारी हैंडकांस्टेबल बंशीधर को निलंबित किया गया है। मामला रींगस कस्बे के भैरूजी मोड़ स्थित जगन्नाथ होंडा संचालक विवेक सैनी के साथ हुई मारपीट का है। सीकर निवासी विवेक सैनी के साथ एक जुलाई को ओमप्रकाश बिजारणिया व सुरेश निठारवाल नाम के दो युवकों ने उनके शोरूम में घुसकर मारपीट की थी। आरोप है कि विवेक सैनी मारपीट का मामल दर्ज करवाने के लिए थाने गया, लेकिन पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया। उसने सीकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी गुहार लगाई, लेकिन यहां भी सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय में इस्तगासा पेश कर 12 जुलाई को मामला दर्ज करवाया। इसके बाद मामले की जांच हैडकांस्टेबल बंशीधर को दी गई। लेकिन बंशीधर ने भी दोषपूर्ण अनुशंधान करते हुए आरोपियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया। ऐसे में पीडि़त विवेक सैनी ने आईजी और मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश होकर अपनी पीड़ा जाहिर की। आईजी के निर्देश पर मामले की आरपीएस अधिकारी से जांच करवाई गई। जांच में हकीकत सामने आने पर आईजी ने रींगस थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा और उप निरीक्षक हेमराज मीणा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले के जांच अधिकारी रहे हैडकांस्टेबल बंशीधर को निलंबित किया गया है।
वीडियो को भी नहीं लिया गंभीरता से
विवेक के पास उसके साथ ही मारपीट का वीडियो भी था। लेकिन थानाधिकारी और एसआई ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। यहां तक की वीडियो की जांच भी नहीं की। न्यायालय के आदेश से मामला दर्ज होने के बाद भी इसे गैर जमानती बनाने का प्रयास किया।
इनका कहना है…
एफआईआर दर्ज नहीं करने के आरोप में थानाधिकारी और एसआई को लाइन हाजिर किया गया है। हैंड कांस्टेबल को दोष पूर्ण अनुशंधान करने पर निलंबित किया गया है।डॉ. हवासिंह घुमारिया,पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -