- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबलात्कार के मामले को पुलिस ने बनाया लूट, शिक्षिका ने पुलिस महानिदेशक...

बलात्कार के मामले को पुलिस ने बनाया लूट, शिक्षिका ने पुलिस महानिदेशक को ये बताई आपबीती

- Advertisement -

सीकर. वह कभी आंख खोलती है। कभी बंद कर लेती है। बोलने के लिए मुंह खोलती है। लेकिन मंजर याद आते ही पलके भीग जाती है। बेबसी के बीच कभी वह होश में आ रही है तो कभी बेहोश हो रही है। यह पीड़ा है नागौर जिले में वैन चालक का शिकार होने वाली सीकर की शिक्षिका की। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती पीडि़ता और उसके परिजन नागौर पुलिस की जांच से भी संतुष्ट नहीं है। परिजनों की सलाह पर पीडि़ता ने आपबीती का एक पत्र पुलिस महानिदेशक को भेजा है, जिसमें पुलिस पर बलात्कार के प्रयास के इस मामले को लूट का मामला बनाने का आरोप लगाया गया है।
पीडि़ता बोली…आधा घंटे संघर्ष किया…फिर गला दबा दिया
सुनसान जगह थी। चालक ने कार रोक दी। फिर कार से उतरकर फोन पर बात करने लगा। मुझे घबराहट हुई तो मैने अपने मंगेतर को गाड़ी के नंबर और लोकेशन भेज दी। 20 मिनट तक वहां उसने गाड़ी खड़ी रखी और कहा कि कोई सवारी आ रही है। इसके बाद वहां से गाड़ी को गलत रास्ते पर ले गया। विरोध करने पर बोला की यह रास्ता नजदीक है। इसके बाद फिर सुनसान स्थान पर खड़ा कर दिया। इस दौरान शिक्षिका अपने मंगेतर से बात कर रही थी। इस दौरान चालक पीछे की सीट पर शिक्षिका के पास आकर बैठ गया। इस पर शिक्षिका ने नीचे उतरने का प्रयास किया, लेकिन उसने नीचे नहीं उतरने दिया। वैन चालक दरिंदगी पर उतर आया। शिक्षिका ने यहां आधे घंटे तक चालक के साथ संघर्ष किया। विरोध किया तो चालक ने पूरी ताकत से शिक्षिका का गला दबा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई।
पुलिस आई खाली कागज पर हस्ताक्षर करवा कर ले गईशिक्षिका के रिश्तेदारों का कहना नागौर पुलिस इस गंभीर मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है। परिजनों का कहना है कि नागौर पुलिस के दो जवान दो दिन पहले एसएमएस अस्पताल आए थे। वे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर ले गए। महानिदेशक को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि इसके बाद नागौर पुलिस अधीक्षक ने बयान दिया है कि पीडि़ता ने छेड़छाड़ व बलात्कार के प्रयास से इनकार किया है। यह गलत है। पीडि़ता के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार का प्रयास किया गया है। पीडि़ता का कहना है उस पर धारदार हथियार से वार किया गया है। आरोपी धारधार हथियार से हमला कर अंगूठी, बालियां, चेन, मोबाइल और पर्स भी लूटकर ले गया था।
आरोपी आज होगा कोर्ट में पेशनागौर. सीकर जा रही युवती के साथ वारदात में लिप्त आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीडि़ता अभी उपचाराधीन है, उसके स्वस्थ होते ही उसके अदालत में बयान होंगे। डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता ने बताया कि युवती के साथ दुव्र्यावहार-लूट के आरोपी को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। मामले की गहनता से जांच हो रही है। अभी पीडि़ता के बयान होने हैं। इसके बाद भी पड़ताल चलेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -