- Advertisement -
HomeNewsस्वतंत्रता दिवस के बाद भी जिले में अलर्ट जारी, ट्रेनों व वाहनों...

स्वतंत्रता दिवस के बाद भी जिले में अलर्ट जारी, ट्रेनों व वाहनों की जांच कर रही पुलिस

- Advertisement -

श्रीगंगानगर. स्वतंत्रता दिवस के बाद भी सीमावर्ती जिले में सतर्कता जारी है। यहां पुलिस की ओर से लगातार नाकेबंदी कर वाहनों की जांच तथा स्टेशन पर ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सामान की जांच का अभियान चल रहा है। स्वतंत्रता दिवस के बाद पुलिसकर्मियों को सतर्कता में कमी नहीं लाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
स्वतंत्रता दिवस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सतर्कता बरतने को लेकर 12 अगस्त को पुलिस व प्रशासन की बैठक के बाद सतर्कता बरतने व नाकेबंदी वाहनों की जांच आदि के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद से पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता जारी है।
 
जिले की सीमा पर बनी चैकपोस्टों पर तैनात हथियारबंद जाब्ता वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा है। वहीं सभी थाना प्रभारियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए थे। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा होने के कारण जिले में विशेष निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार नाकों पर चैकिंग की जा रही है।
 
ट्रेनों की जांच का अभियान जारी
– जीआरपी व आरपीएफ की ओर से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच व ट्रेनों में चैकिंग की जा रही है। शुक्रवार को भी जीआरपी थाना प्रभारी नेहा राजपुरोहित व आरपीएफ थाना प्रभारी बीरबल यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जहां प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान की जांच की गई। कचरा पात्रों को खंगाला गया। सभी कचरा पात्रों को समय-समय पर खाली कराया जा रहा है। मुसाफिर खाने व टिकट विंडो के आसपास भी पुलिसकर्मियोंं ने सामान की जांच की।
 
चैकपोस्ट की लाइव निगरानी
– ग्रामीण सीओ कमल कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रही सतर्कता अभी जारी है। इलाके में चैकपोस्टों पर वाहनों की जांच पड़ताल चल रही है। यहां पतली, कोठापक्की, साधुवाली सहित अन्य चैकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जो संबंधित अधिकारियों के मोबाइल से जुड़े हुए हैं। अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर कभी भी चैकपोस्टों पर चल रही जांच आदि की लाइव निगरानी कर सकते हैं और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दे सकते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -