सीकर. शहर के जयपुर रोड पर शनिवार रात दो युवक पिस्टल दिखाकर स्कार्पियों लूटकर ले गए। वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और गाड़ी का पीछा शुरू किया। अपराधियों ने खंडेला में नाकाबंदी तोडकऱ भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में देर रात तक पुलिस की टीमें दूसरे अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड ने बताया कि वारदात रात करीब नौ बजे सर्किट हाउस के पास हुई। शहर के चरण सिंह गेट क्षेत्र के निवासी रजत नेहरा और राहुल स्कार्पियों में सवार होकर आ रहे थे। सर्किट हाउस के पास वे गाड़ी खड़ी कर बाथरूम करने लगे। इसी दौरान दो युवक आए। उनके हाथ में पिस्टल थी। वे पिस्टल दिखाकर गाड़ी को लूटकर ले गए। वारदात के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। साथ ही डीवाईएसपी विरेन्द्र शर्मा और उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चौबे ने गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। अपराधी पलसाना होते हुए खंडेला तक पहुंच गए।
बैरियर तोड़ा, गुमटी में घुसी कारखंडेला थाने के सामने स्कार्पियों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी की। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए बैरियर लगा दिया। लेकिन अपराधियों ने गाड़ी की टक्कर मार दी। यहां गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही एक गुमटी में घुस गई। खंडेला और उद्योग नगर थाना पुलिस ने इसी दौरान गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी लूटकर ले जाने वाले अपराधी खंडेला निवासी जुनेत को पकड़ लिया। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -