- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअपहरण व मारपीट के 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

अपहरण व मारपीट के 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

- Advertisement -

सीकर/ खाटूश्यामजी. जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को अपहरण व मारपीट के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार था। दोनों आरापियों के खिलाफ दांतारामगढ़, उद्योग नगर व जयपुर ग्रामीण के थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व मारपीट के कई मामले दर्ज है। दांतारामगढ़ थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि बगडिय़ा का बास तन चैनपुरा निवासी बाबूलाल पूनियां पुत्र पेमाराम जाट ने 14 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था वह सोमवार सुबह दूध देकर भैड़ा की ढाणी स्थित डेयरी से वापस घर आ रहा था। वह बाबूलाल के घर के पास पहुंचा तो बाबूलाल व लालचंद जाखड़ पुत्र गुल्लाराम जाखड़ ने उसका रास्ता रोक लिया तथा शराब के पैसे मांगे । मना करने पर उस पर कम्बल डालकर मकान के कमरे मेें ले गए। जहां दोनों में उससे मारपीट की। किसी तरह उन दोनों से बचकर भाग आया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों की तलाश़ शुरू की। बाद में पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लेकर आई। जहां पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। -पत्नी की हत्या के मामले में फरार था बाबूलालअपहरण के मामले में पकड़ा गया बाबूलाल जाखड़ बदमाश प्रवृत्ति का अपराधी है। वह पत्नी की हत्या व मारपीट के मामले में फरार था। उसका पुलिस की टीम ने पीछा कर दबोच लिया। पुलिस उससे अन्य जानकारी जुटा रही है।मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तारखंडेला. मारपीट के आरोप में 2 माह से फरार आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। एचसी नेकीराम ने बताया कि माजीसाहब की ढ़ाणी तन गोविन्दपुरा निवासी रामचंद्र द्वारा उसकी दुकान में आकर अशोक व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का नामजद मुकदमा 23 अप्रेल को दर्ज करवाया गया था। मारपीट के बाद से फरार चल रहे आरोपी माजीसाहब की ढ़ाणी तन गोविन्दपुरा निवासी अशोक कुमार भदाला (22) को मुखबिर की सूचना पर मड्डड्डाजीसाहब की ढ़ाणी स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।ठगी करने वाली महिलाओं को जेल खाटूश्यामजी. कई राज्यों में पति-पत्नी बनकर लोगों को लाखों ठगी करने वाली दोनों महिलाओं को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपित रितुु पटेल (28) निवासी डेनप गांव थाना विसनगर जिला मेहसाणा (गुजरात) व दर्शना उर्फ डिम्पल पण्डित (40) निवासी बड़ौदरा (गुजरात) को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। बतादें कि दलतपुरा के तेजाराम ने दोनों आरोपित महिलाओं के खिलाफ व्यवसायिक प्रोजेक्ट में शामिल करने को लेकर 5 लाख ठगी कर और 9 माह का किराए दिए बिना फरार होने का मामला दांतारामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -