- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपटवार भर्ती की ओएमआर शीट भरने के लिए बुलाया, फिर बुलाई पुलिस

पटवार भर्ती की ओएमआर शीट भरने के लिए बुलाया, फिर बुलाई पुलिस

- Advertisement -

सीकर. प्रदेश में हाल में हुई पटवार भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट भरवाने के नाम पर फर्जी पुलिस के जरिये 28 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालसाज गिरोह ने अभ्यर्थियों से पहले 10 से 13 लाख रुपए में ओएमआर शीट भरवाने का सौदा किया। बाद में उन्हें जयपुर के भांकरोटा स्थित एक होटल में बुलाकर फर्जी पुलिसकर्मियों की मदद से करीब 28 लाख रुपए लूट लिए। लूट का शिकार हुआ सीकर के रामपुरा का राकेश कुमार भी हुआ है। जिसने सोमवार जयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पत्नी को पास करवाने के लिए पति को बनाया निशानापुलिस के अनुसार रामपुरा निवासी राकेश ने रिपोर्ट में बताया है कि पिछले महीने 23 अक्टूबर को वह पत्नी को जयपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा दिलवाने आया था। इस दौरान उसकी रविन्द्र चारण व उसके जरिये मीठू मेघवाल व कमल कुमार जाट से मुलाकात हुई। कमल ने उसकी पत्नी को पटवारी परीक्षा में पास करवाने का झांसा दिया। परीक्षा पास करवाने के लिए परीक्षा की ओएमआर शीट ही दुबारा भरवाने का भरोसा दिला दिया। इसके बदले उससे 12 लाख रुपये मांगे गए। जिसका सौदा तय होने पर तीनों ने राकेश सहित उनके झांसे में फंसे अन्य लोगों को रुपये लेकर 31 अक्टूबर को भांकरोटा चौराहे के पास बुला लिया। जहां आरोपी कमल कुमार, जीतू व महेन्द्रपाल पहले से एक एसयूवी में बैठे थे। यहां आरोपियों ने पीडि़त को वहीं छोड़कर उसकी पत्नी को ओएमआर शीट भराने की बात कहकर गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद उसे चिमनपुरा स्थित एक होटल में ले गए। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद आरोपियों ने राकेश को फोन कर होटल में पुलिस का छापा पडऩे की बात कही। आरोपियों ने बताया कि पुलिस 15-20 जनों के पैसे व मोबाइल छीन ले गई। जिनमें पीडि़त की पत्नी के बेग में रखे 5.30 लाख रुपए भी शामिल थे। यह सुन राकेश भी होटल पहुंचा तो पता चला कि मौलासर निवासी शेखर सिंह से भी बदमाशों ने इसी तरह 13 लाख रुपये में सौदा तय कर जयपुर बुलाया था। जिससे रात को डेढ़ बजे होटल के कमरे में नकली पुलिसकर्मियों से दबिश दिलाकर 10.70 लाख रुपए ठग लिए गए। इसी बीच अलवर निवासी जितेन्द्र कुमार से भी 12 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आई। घटना के बाद राकेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त का आरोप है कि तीनों ठगों ने पहले से ही योजना बना रखी थी। जिसके तहत ही उन्हें होटल में बुलाकर फर्जी पुलिस बुलाई गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कई अभ्यर्थियों के बचे रुपयेपीडि़त के अनुसार ठगों ने अन्य 7-8 अभ्यर्थियों को भ्ीा इसी तरह झांसा देकर बुलाया था। जो दूसरी होटल में ठहरे हुए थे। हालांकि उनके रुपये लुटने से बच गए। पीडि़त के अनुसार फर्जी पुलिसकर्मियों में एक महिला भी शामिल थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -