सीकर. महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को जाट बाजार में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने देश में महंगाई व बेरोजगारी वृद्धि को केंद्र सरकार का विकास कार्य बताते हुए उसकी पट्टिका तैयार की। जिस पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों के साथ महंगाई व बेरोजगारी की वृद्धि दर लिखकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी व सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का भेष बनाए कार्यकर्ताओं को अतिथि बनाकर उनसे अनावरण करवाया। इससे पहले अतिथियों का बकायादा साफा,माला और बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं के भेष के अनुसार ही कार्यकर्ताओं ने संबोधन भी दिया। प्रदर्शन में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव गणेश जोशी,जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़, रविकांत तिवाङी, रामनिवास चंदेलिया, मुकेश कुमार मानासी,जयप्रकाश शर्मा, मोहनलाल मील, ओमप्रकाश कुमावत, भागीरथ बावलिया,नन्दू सिंह शेखावत,जितेन्द्र भोजासर, नरेन्द्र भडिय़ा, महेन्द्र लिढाण,विनोद कुमावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इधर प्रदर्शन, उधर विरोध प्रदर्शनसेवादल कार्यकर्ताओं ने एक तरफ भाजपाइयों के भेष में प्रदर्शन किया। दूसरी ओर किसान, मजदूर व्यापारी व बेरोजगारों के रूप में काले झंडे दिखाते हुए नरेन्द्र मोदी गो बैक के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया। बाद में जन आक्रोश के सामने भाजपा नेताओं को भागते हुए भी दर्शाया। सेवादल के अनूठे प्रदर्शन को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
केंद्र सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में आमजन पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी हे। पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस,बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। जिससे किसान, बेरोजगार, मजदूर सहित हर वर्ग की कमर टूट गई है। ऐसी सरकार के विरोध में कांग्रेस सेवादल लगातार विरोध प्रदर्शन करेगी। बाटड़ ने कहा कि सरकार को पेट्रोल की 50 व डीजल की कीमत 40 रुपए प्रति लीटर तथा रसोई गैस के दाम 250 रुपए प्रति सिलेंडर करने चाहिए।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -