- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से इतनी मौतें देखकर लोग भी चकित रह गए

कोरोना से इतनी मौतें देखकर लोग भी चकित रह गए

- Advertisement -

नीमकाथाना/सिरोही. ब्लॉक के दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सीकर के सांवली अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार को दोनों का उनके गांव में प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम के अनुसार कुरबड़ा गांव में 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति न तो बाहर से आया था न ही बाहर गया था। 17 अप्रेल को सर्दी, खांसी, बुखार होने से उसकी तबीयत खराब होने से वह कपिल अस्पताल में डॉ. जी.एस. तंवर को दिखाकर आया। वहां से 17 अप्रेल को शाम पांच बजे उसे सांवली अस्पताल सीकर रैफर कर दिया गया। 19 अप्रेल को व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजिटिव आई और 20 अप्रेल को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी प्रकार सागर की ढाणी तन भगोठ निवासी 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक की सीकर सांवली अस्पताल में मौत हो गई। युवक सिरोही में मजदूरी करता था। खांसी, जुकाम होने के बाद उसने सिरोही सरकारी अस्पताल में 17 अप्रेल को कोरोना की जांच करवाई। इसमें वह पॉजिटिव आया। इसके बाद उसको सांवली भेज दिया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई। परिजनों को उनका चेहरा भी देखना नसीब नहीं हुआ। सीकर से अलग-अलग एंबुलेंस में लाए गए दोनों के शवों को सीधा मोक्षधाम ले जाया गया। भगोठ के 32 वर्षीय युवक की मौतचला. भगोठ तन भगेगा के 32 वर्षीय युवक की सांवली में उपचार के दौरान मौत की खबर से गांव में हड़कम्प मच गया तथा बुधवार दोपहर युवक का जैसे ही शव श्मशान घाट पहुंचा तो गांव में सन्नाटा छा गया। युवक का बाद में प्रशासनिक मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। भगोठ पीएचसी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ.केशवसिंह सिनसिनवार ने बताया कि कोरोना पीडि़त युवक 14 अप्रेल को पीएचसी मे बुखार, खांसी की दवाई लेने आया था तथा 17 अप्रेल को इसकी सैंपलिंग हुई थी। उसी दिन ज्यादा बीमार होने के कारण उसे सीकर कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया। 18 अप्रेल को देर शाम को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद उसे सांवली कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया जहां बुधवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवका का नीमकाथाना विकास अधिकारी राजूराम सैनी, सरपंच जयसिंह भगोठ, प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा आदि स्वास्थ्य टीम के नेतृत्व में उसका अंतिम संस्कार किया गया।पलसाना में 34 नए कोरोना पॉजिटिवपलसाना. क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 34 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह हरितवाल ने बताया कि अस्पताल की टीम की ओर से सोमवार को 71 जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में 34 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिसमें मदनी, गोवटी, दूधवालों का बास, भेंरूपुरा, लक्ष्मणपुरा, उदयपुरा, जुराठड़ा, भदाला की ढाणी, सवाईपुरा व चौमूं पुरोहितान के एक-एक व्यक्ति एवं अभयपुरा के तीन जने कोरोना पॉजिटिव आए है। इसके अलावा रायपुरा में छह व पलसाना में 14 जने पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा पलसाना में एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -