- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news84 दिन से पहले लग सकेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, आदेश...

84 दिन से पहले लग सकेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, आदेश जारी

- Advertisement -

सीकर. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के इंतजार में अब विदेश की पढ़ाई, नौकरी या खेल प्रतियोगिता नहीं रुक सकेगी। सरकार ने ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की दूसरी डोज 84 दिन पहले ही लगवाने की छूट जारी कर दी है। इसके लिए स्टेट स्टीरिंग कमेटी की बैठक में मंगलवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के तहत 21 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण होगा। इस चरण में निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण होगा। सभी जिला कलक्टर निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। निजी चिकित्सालयों में वैक्सीन की कीमत के अलावा 150 रुपए सर्विस चार्ज के रूप में लिए जा सकेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रगति, चिकित्सीय संस्थानों के लिये भूमि आवंटन से संबंधित लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर धारासिंह मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, मुख्य आयोजना अधिकारी नरेन्द्र कुमार भास्कर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग डॉ. अनुराधा सक्सैना, उपनिदेशक आईसी.डी.एस सुमन पारीक, प्रिसिंपल मेडिकल कॉलेज डॉ.के.के वर्मा , सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक नरेश शर्मा, डीपीएम प्रकाश गहलोत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह रहेगी प्रक्रिया
31 अगस्त 2021 से पहले विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाए हुए 28 दिन पूरे हो गए हैं ऐसे व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन पूरे होने से पहले भी दी जा सकती है। नोडल अधिकारी डा निर्मल सिंह ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए विभाग के पास ऑनलाइन दस्तावेज सबमिट करने के बाद लाभार्थी की रजिस्टर्ड मेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। जिसकी जांच की जाएगी। प्रकरण को स्वीकृत या अस्वीकृत किए जाने के बाद लाभार्थी के पास एसएमएस आएगा। एसएमएस में अस्वीकृति का कारण बताया जाएगा। इसके बाद संबंधित उस कमी को पूरा करके दोबारा आवेदन कर सकेगा। स्वीकृति मिलने पर निर्धारित दिनांक को कोविशील्ड लगवाने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस जाएगा। जिसके आधार पर उसे वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -