- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsऑनलाइन पंजीयन बिना यूं होगा 18 से 44 आयु वर्ग टीकाकरण,...

ऑनलाइन पंजीयन बिना यूं होगा 18 से 44 आयु वर्ग टीकाकरण, गाइडलाइन जारी

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग अब बिना ऑनलाइन पंजीयन के भी कोविड का टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनसाइट पंजीयन कर टीकाकरण के निर्देश जारी कर दिए हैं। विशिष्ट शासन सचिव व एनएचएम निदेशक सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन व ऑनसाइट पंजीकृत लोगों का टीकाकरण एक साथ नहीं होगा। बल्कि, ऑनलाइन पंजीकृत लाभार्थियों के टीकाकरण में से बचे टीकों या अलग से दिन निर्धारित कर ही ऑनसाइट पंजीकरण से ही इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा सकेगा। जो भी केवल सरकारी केंद्रों पर ही होगा। निजी केंद्रों में टीकाकरण पहले की तरह ही ऑनलाइन पंजीयन से ही होगा।
ये जारी हुए दिशा निर्देश
1. यदि टीकाकरण सत्र ऑनलाइन स्लॉट के आधार पर आयोजित किया जा रहा है और केंद्र पर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाए गए लाभार्थी किसी भी कारण से नहीं पहुंच पाए हैं तो वहां अनुपयोगी हुए टीके हाथोंहाथ पंजीयन कर लगाए जा सकेंगे।
2. जो लाभार्थी मोबाइल, इंटरनेट या अन्य किसी वजह से आरोग्य सेतु, उमंग या कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीयन नहीं करवा सकते उनका टीकाकरण केंद्र पर हाथोंहाथ पंजीयन से किया जा सकेगा। लेकिन, उनके लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अलग से आरक्षित सत्र आयोजित किए जाएंगे। यानी जहां तक संभव होगा ऑनलाइन पंजीयन वालों के साथ ऑनसाइट पंजीयन से टीकाकरण नहीं होगा। एक दिन ऑनलाइन पंजीयन वालों का व दूसरे दिन ऑनसाइट यानी हाथोंहाथ पंजीयन से टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा सकेगा।
3. ऑनसाइट टीकाकरण केवल सरकारी केंद्रों पर ही होगा। निजी केंद्रों पर टीकाकरण ऑनलाइन पंजीयन से ही होगा। जिसके लिए निजी केंद्रों को समय सारणी उपलब्ध करवानी होगी।
 
आयुष नर्सेज ने की सामूहिक भूख हड़ताल
सीकर. कैडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन सहित अन्य लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के 15 हजार आयुष नर्सेज सामूहिक हड़ताल पर रहे। कार्यक्रम को अखिल राजस्थान समन्वय समिति , एस सी , एसटी आयुष नर्सेज एसोसिएशन , राजस्थान आयुर्वेद संघर्ष समिति , राजस्थान आयुष नर्सेज एसोसिएशन सहित सभी विभागीय नर्सेज संगठनों ने भी समर्थन दिया। नर्सेज ने कार्य स्थल व घरों रहकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने बताया कि कोरोना काल में बतौर फ्रंटलाइन वर्कर काम करने के बाजवूद सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। पिछले पांच साल से लंबित मांगों को लेकर सरकार सहित विभाग ने मौन साध रखा है। जिसके विरोध में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी नर्सेज ने सामूहिक भूख हड़ताल का निर्णय किया है। उन्होंने मांग की कि आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन का नर्सिंग ऑफिसर, आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू करने , 550 आयुर्वेद नर्सेज भर्ती का विज्ञापन जारी करने तथा वर्ष 2013 के वंचित 1005 आयुर्वेद नर्सेज को नियुक्ति देने एवं यूटीबी के आधार पर बेरोजगार आयुष नर्सेज को कोरोना में लगाने आदि प्रमुख मांग का निराकरण जल्द किया जाए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -