- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से फिर एक मौत, 9 नए संक्रमित,14 हुए स्वस्थ

कोरोना से फिर एक मौत, 9 नए संक्रमित,14 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को कोरोना से फिर एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, 9 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नीमकाथाना क्षेत्र के झीराणा गांव के 54 वर्षीय कोरोना मरीज कीे सांवली के कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ दांतारामगढ़ में 3, सीकर शहर व पिपराली ब्लॉक में 2-2 तथा लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना में 1-1 नए कोरोना मरीज भ्ीा मिले। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार 859 तथा कुल मौतों का आंकड़ा 335 पहुंच गया।
दूसरी लहर में 234 मौतस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर में अब तक 335 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 234 मौत कोरोना की दूसरी लहर में मार्च 2021 के बाद हुई है। जबकि 101 मौतें कोरोना की पहली लहर में पिछले साल हुई थी।
824 नए सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की जांच के लिए सीकर जिले में सोमवार को 824 नए सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 2 लाख 72 हजार 601 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 30 हजार 889 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो एक मार्च 2021 से लेकर अब तक 1 लाख 14 हजार 5 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 398 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 92 हजार 191 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
22 हजार 409 को लगा कोरोना टीकाजिले में जारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले में 22 हजार 409 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को 99 टीकाकरण सत्र स्थल थे। जहां 17 हजार 990 लोगों को कोरोना टीके की पहली तथा 4 हजार 419 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 16 हजार 237 को पहली और 68 युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 2968, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 2754, कूदन क्षेत्र में 2667, पिपराली ब्लॉक में 3039, दांता क्षेत्र में 2670, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 2197, नीमकाथाना क्षेत्र में 3912, और सीकर शहर में 2202 लोगों को टीका लगाया गया।
घर के नजदीक उपचारचिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट व आरबीएसके की टीम ने सोमवार जिले के 16 गांवों में लगाए गए शिविरों में 337 पुरूष, 333 महिलाएं और 116 बच्चों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करवाई। जबकि 119 व्यक्तियों के कोरोना के सैम्पल लिए गए। इस दौरान 187 खांसी, 80 बुखार, 42 डायबिटिज, 56 हाईपरटेंशन, 16 किडनी व 348 अन्य बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को लाभान्वित करने के साथ 27 गर्भवती महिलाओं व 10 नवप्रसूताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -