- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news52 लाख की डकैती के लिए पड़ोसी ने की रेकी, वारदात के...

52 लाख की डकैती के लिए पड़ोसी ने की रेकी, वारदात के लिए पहले बदमाशों ने लूटी कार

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को नागेश्वर बगीची के पास सराफा व्यापारी के साथ हुई 52 लाख के सोने की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को हरियाणा के बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। जिसमें व्यापारी का पड़ोसी दुकानदार भी सहयोगी रहा। पुलिस ने सीकर के सिंहासन निवासी पड़ोसी शुभम सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी सहित वारदात में शामिल हरियाणा के चरखीदादरी जिले के झोझुकला निवासी कमलदीप उर्फ कमल उर्फ धोलिया नाई, नागौर जिले के कुकनवाली हाल कुचामन सिटी निवासी अभिषेक जाट, झुंझुनूं के गुढ़ागौडज़ी क्षेत्र के टोडी गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ पिंटू उर्फ सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि डकैती में काम ली गई कार भी बदमाशों ने वारदात से पहले ही झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे से लुटी थी। गौरतलब है कि घंटाघर के पास स्थित बीआर ज्वैलर्स का संचालक श्याम सुंदर सोनी पुत्र भगवानाराम सोनी छह नवंबर को दुकान बंद कर नायकों का मोहल्ला स्थित घर लौट रहा था। जिसके पास बैग में 1 किलो 70 ग्राम सोना था। नागेश्वर बगीची के पास करीब 9.30 बजे कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर बंदूक की नोक पर उससे सोना लूट लिया था। जिसके बाद वे तुरंत फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश भी की लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
जयपुर रोड स्थित फ्लेट में बनी योजना, पड़ोसी की दुकान से रेकीएसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अभिषेक ने 30 अक्टूबर को जयपुर रोड पर किराये का फ्लेट लिया था। जहां डकैती का षडय़ंत्र रचा गया था। अभिषेक के दोस्त शुभम सोनी की डकैती के शिकार व्यापारी श्यामसुंदर सोनी की दुकान के पास ही गीताजंली डाइकटर्स के नाम की दुकान है। जहां से आरोपी श्यामसुंदर सोनी पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात को पहले अंजाम देना चाहते थे। लेकिन, दिवाली का समय व चोरी की गाड़ी नहीं मिलने के कारण वे वारदात नहीं कर पाए।
 
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए बदमाशएसपी ने बताया कि घटना के बाद ही पुलिस के हाथ सुराग लग गए थे। जिसके बाद अलग अलग टीम बनाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटना स्थल से लेकर हरियाणा तक के सीसीटीवी फुटेज व सूत्र खंगालने पर आरोपियों की पहचान हो गई। जिसके बाद दबिश देकर पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से कमलदीप, अभिषेक व पंकज को दस्तयाब किया। अभिषेक व पंकज से घटना में काम ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त की। जब अभिषेक से पूछताछ की तो षडय़ंत्र में शुभम सोनी के शामिल होने की बात सामने आई। जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
फायरिंग व लूट की घटना कबूलीआरोपियों ने वारदात में काम ली गई कार की लूट के अलावा नागौर में ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी से 30 लाख का तिलहन का ट्रक भरवाकर फरार होने, हरियाणा के सतनाली में सर्राफा व्यापारी की दुकान से लूट व फायरिंग तथा महेंद्रगढ़ के डालनवास गांव में फायरिंग की घटना कबूली है। पुलिस को पूछताछ में ओर भी घटनाओं से पर्दा उठने की उम्मीद है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -