- Advertisement -
HomeNewsनीट वर्ष में एक बार ही, वह भी पेपर बेस

नीट वर्ष में एक बार ही, वह भी पेपर बेस

- Advertisement -

उदयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वर्ष 2020 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एनटीए.एसी. इन पर जारी किया है।
नीट परीक्षा अब पेन पेपर मोड में ही होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए साल 2020 में सिर्फ एक ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) होगा। नीट यूजी एग्जाम की ऑनलाइन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। नीट एग्जाम 3 मई होगी और परिणाम 4 जून को जारी होगा।
 
यह परीक्षाओं का कैलेंडर
यूजीसी नेट (UGC NET)रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर से 9 अक्टूबरएडमिट कार्ड- 9 नवंबर 2019परीक्षा- 2 से 6 दिसंबर 2019रिजल्ट- 31 दिसंबर
यूजीसी नेट (UGC NET)रजिस्ट्रेशन- 2 से 31 दिसंबर 2019परीक्षा- 3 मई 2020रिजल्ट- 4 जून 2020
जेईई मेन (JEE MAIN)रजिस्ट्रेशन- 2 से 30 सितंबर 2019परीक्षा- 6 से 11 जनवरी 2020रिजल्ट- 31 जनवरी 2020
जेईई मेन (JEE MAIN)रजिस्ट्रेशन- 7 फरवरी-7 मार्च 2020परीक्षा- 3 -9 अप्रैल 2020रिजल्ट- 30 अप्रैल 2020
सीमैट (CMAT)रजिस्ट्रेशन- 1 से 30 नवंबर 2019परीक्षा- 24 जनवरी 2020
जीपैट परीक्षा- 24 जनवरी 2020
सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर-9 अक्टूबर 2019परीक्षा- 15 दिसंबर 2019
सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन- 16 मार्च-15 अप्रैल 2020परीक्षा- 21 जून 2019
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एमबीए रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर-25 अक्टूबर 2019परीक्षा- 1 दिसंबर 2019रिजल्ट- 11 दिसंबर 2019

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -