- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसांसद ने कहा, कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति, सबसे ज्यादा मैंने...

सांसद ने कहा, कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति, सबसे ज्यादा मैंने उठाई जनता की आवाज

- Advertisement -

सीकर. केन्द्र की भाजपा सरकार दो साल पूरे करने को है। कोविड की वजह से देशभर में केन्द्र सरकार की ओर से कोई बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती से दो साल के कार्यकाल को लेकर पत्रिका संवाददाता ने खास बातचीत की। सांसद ने कहा कि कांगे्रस का काम झूठ की राजनीति करना है। लोकसभा में सबसे ज्यादा पूछकर जनता की आवाज उठाई है। सीकर सांसद 193 सवाल पूछकर सबसे आगे है। इससे पहले भी सांसद प्रश्न पूछने वाले सांसदों में सबसे आगे रह चुके है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की अगुवाई में सीकर नई विजय यात्रा की तरफ बढ़ रहा है। सीकर सांसद से बातचीत के प्रमुख अंश।
सवाल: आप शैक्षणिक संस्थान, रिसर्च सेंटर या एम्स सरीखे अस्पताल जैसी ऐसी दो बड़ी सौगात बताएं जो आपने केन्द्र सरकार की मदद से अपने क्षेत्र को दिलाई ?
जवाब: सीकर का मेडिकल कॉलेज पूरी तरह खटाई में चला गया था। जनता की जनभावनाओं को देखकर पीएम से मुलाकात की और उन्होंने तत्काल सीकर मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी दी। इससे पूरी शेखावाटी को फायदा मिल रहा है। सीकर के युवाओं में सेना में जाने का काफी जुनून है। इसलिए यहां सैन्य डिफेन्स एकेडमी भी स्वीकृत कराई जो उत्तरी भारत की पहली डिफेन्स एकेडमी होगी। केन्द्र सरकार की लापरवाही से यह अब तक शुरू नहीं हो सकी। सावंली स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम के लिए पैसा राज्य को मिल चुका है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। यूरेनियम के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनवाया लेकिन यह भी जमीन आंवटन की वजह से अटका हुआ है।
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को इतनी सीटें दी, लेकिन सांसदों ने राजस्थान के लिए कुछ नहीं किया ?जवाब: कांग्रेस का यह झूठा आरोप है। पीएम केयर फंड से सीकर में ऑक्सीजन प्लांट लगा है और सबसे पहले शुरू भी होगा। राज्य सरकार तो अभी प्लांटों के टेंडर निकाल रही है।
सवाल: गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना काल में सांसद जनता के बीच दिखाई नहीं दिए ?जवाब: यह जनता सब जानती है। कोरना की पहली और दूसरी लहर के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से जो सहयोग दिया जा सकता था किया।
सवाल: आप मोदी सरकार और अपने दो साल के कार्यकाल को कैसा मानते हैं ?जवाब: मोदी सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। मेरा खुद का कार्यकाल भी पहले से बेहतर है। यह अलग विषय है कि कोरोना की वजह से कई योजनाओं में बिलंब हुआ है।
सवाल: जनता को राहत देने वाली आपकी ऐसी कोई मांग जो अभी तक पूरी नहीं हुई ?
जवाब: मेरा सपना है कि सीकर के युवाओं के लिए सांई का बड़ा स्पोट्र्स सेंटर खुले। इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। दूसरा मेरा सपना सैनिक स्कूल का है।
सवाल: कोरोना को तीसरी लहर के प्रकोप से अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए आपकी क्या रणनीति है?जवाब: सरकार लगातार वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा रही है। चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिए जो केन्द्र सरकार कर सकती है वह लगातार कर रही है। ग्राम स्तर की कार्यकर्ताओं को अभी पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए है। लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनता के सम्पर्क में हूं। कोरोना को हराने के लिए सतर्कता भी बड़ा हथियार है। इसके लिए जनता को जागरुक करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -