- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news11 केवी लाइन के करंट से झुलसे मां-बेटे, लाखों के उपकरण जले

11 केवी लाइन के करंट से झुलसे मां-बेटे, लाखों के उपकरण जले

- Advertisement -

सीकर/खाचरियावास. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में बांय रोड़ चारणवास स्थित पालावतों की ढाणी में बुधवार सुबह 11 केवी लाइन का करंट एलटी लाइन में आने से मां- बेटे झुलस गए। घटना के बाद दोनों को खाचरियावास के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मां को सीकर रैफर किया गया। करंट से दो घरों के लाखों के उपकरण भी जल गए।
आंधी व बरसात से दौड़ा करंटपालावतों की ढाणी निवासी सुमेर सिंह पालावत ने बताया की सुबह सात बजे आंधी के साथ हल्की बारिश आ रही थी। इसी दौरान 11 केवी पोल पर लगी सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से घरेलू लाइन में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से बेटा बलबीर सिंह व पत्नी सुगन कंवर झुलस गई। जिन्हें तुरंत खाचरियावास के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर सुगन कंवर को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। करंट से दो घरों के पंखे, कूलर, फ्रिज, टीवी , मोबाइल चार्जर व लाइट फिटिंग सहित बिजली के कई उपकरण जल गए।
रखरखाव की कमी, मुआवजे की मांगढाणी के लोगों का कहना है कि बिजली निगम ने 11 केवी के पोल पर ही सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर लगा रखा है। जिससे में बार बार हवाई करंट आता है। जिससे हादसे की आशंका पहले से ही बनी हुई थी। जिसे लेकर बिजली निगम के अधिकारियों को कई बाद अवगत भी करवाया गया। लेकिन, किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से ही हादसा हुआ है। ऐसे में बिजली निगम को दोनों परिवारों को भारी मुआवजा देना चाहिए। ग्रामीणों ने कई घरों के पास से गुजरती 11 केवी लाइन का भी विरोध किया। उनका कहना था कि बिजली लाइन से कई घरों में हादसे की आशंका रहती है। ऊपर से बिजली निगम इन लाइनों का रखरखाव भी समय पर नहीं करता है। ऐसे में जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -