Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने ली चित्तौड़गढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने ली चित्तौड़गढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Aajkal Rajasthan जयपुर 24 अक्टूबर।

गृह रक्षा राज्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी श्री भजन लाल जाटव नेे गुरूवार को जिला परिषद् के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।श्री जाटव ने प्राकृतिक आपदा में एसडीआरएफ नाम्र्स अनुसार 2 मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये एवं एक घायल को 4 हजार 300 रुपये के सहायता चैक प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ट्रांसफार्मर समय से बदलने, आयुष्मान भारत महात्मागांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, बजट घोषणाओं, ब्लड स्लाईड संग्रहण, पीवी केसेस, स्क्रब टाईफस केसेस, स्वाईन फ्लू  केसेस, पेयजल नमूने, जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल के लिए शहरी योजनाओं, हैंडपम्पस मरम्मत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, शारदा बालिका छात्रावास, मॉडल स्कूलों, ज्ञान संकल्प पोर्टल, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों, पेंशन योजनाओं, फसल बीमा, खाद बिज वितरण, मनरेगा कायोर्ं, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री जाटव ने विद्युत विभाग को सभी को विद्युत कनेक्शन जारी करने तथा ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर परिवहन के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाए।
बैठक में प्रभारी सचिव श्री संजय मल्होत्रा ने कहा कि सवा दो लाख घरेलू विद्युत कनेक्शन दिया जाना विद्युत विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण इलाकों में घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए जाने बाकी हैं, वे बेहद कम रह गए हैं, उन्हें भी शीघ्र दे दिया जाए।

उन्होंने भामाशाह योजना में निजी चिकित्सालयों में केसेस के निःशुल्क उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडपम्प मरम्मत कराने एवं शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए।
गृह रक्षा राज्य मंत्री ने मॉडल स्कूलों में अध्यापकों की कमी पर तुरन्त व्यवस्था कर अध्यापक लगाने व छात्रावासों के रख-रखाव के संबंध में उपयुक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी महीने में एक बार स्वयं छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता की जांच करें तथा उसकी वीडियो लेकर जिला कलेक्टर को अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि भोजन को अधिकारी स्वयं चखें ताकि छात्रावास में गुणवत्ता बरकरार रहे।
उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं के तहत पात्र एवं गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने खाद एवं बीज वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने परिवहन विभाग को ट्रैफिक रूल्स को आमजन में जागरूकता लाने हेतु जानकारी देने बाबत् कहा।
गृह रक्षा राज्य मंत्री ने बच्चों की दुर्घटना दर मे कमी लाने के लिए स्कूलों में यातायात सुरक्षा नियम की जानकारी बच्चों को नियमित देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में यातायात सुरक्षा नियम बताए जाएं तथा हेलमेट लगाने के लिए बच्चो को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बालकों में नशाखोरी की लत बढ़ रही है, ऎसे में उन्हें इसके खतरों से वाकिफ करना अति आवश्यक है।
बैठक में जिला कलक्टर श्री चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कयाल, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago