सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर आरोपी ने एक सब्जी का ठेला लगाने वाले से एक लाख रुपए व लाखों के गहने ठग लिए। पुलिस की जांच में आरोपी गांव छोड़कर शहर के एक फ्लेट में रहता मिला। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से जेवरात भी बरामद किए हैं। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजीतगढ़ इलाके के सांवलपुरा शेखावतान गांव का निवासी राजेश कुमार भार्गव है। जो वर्तमान में पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजीडेंसी में रहता है। आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।
सब्जी का ठेला लगाने वाले को ठगाथानाधिकारी ने बताया कि अरोपी राजेश ने धोद क्षेत्र के गांव भड़कासली निवासी कुरड़ाराम बलाई से एक लाख रुपए नकद व लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। कुरड़ाराम शहर के बस डिपो के पास सब्जी का ठेला लगाता है। राजेश उसके पास सब्जी खरीदने जाता था। इस दौरान उसने बताया कि वह गड़ा धन निकालने का कार्य करता है। इस पर झांसे पर लेकर उसने कुरड़ाराम से एक लाख रुपए ठग लिए। बाद में वह गड़ा धन निकालने के बहाने उसके घर चला गया। वहां से उसकी पत्नी की गहने ठग लिए। पुलिस ने इनमें से सोने का मंगलसूत्र, सोने की पातड़ी, चांदी की पायजेब आदि बरामद किए हैं। अन्य जेवरात की बरामदगी का पुलिस प्रयास कर रही है।
मारपीट का मामला दर्ज
रींगस. आभावास निवासी एक महिला ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रेखा देवी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके चाचा ससुर मांगीलाल, चोथमल, मोतीराम, सोहनलाल ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -