सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक विवाहिता के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति के तीन दोस्तों ने ही विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीडि़ता का मेडिकल भी करवाया गया है।
ये है मामला थानाधिकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। पति के गांव के रहने वाले कुछ दोस्तों का उसके घर में आना-जाना था। जो पिछले महीने उसे पति के पास ले जाने की बात कहकर अपने साथ दूसरे जिले में ले गए। वहां ले जाकर पति के तीन दोस्तों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थोई पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबााइल चोर कांवट. थोई पुलिस ने मंगलवार को शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया है। आरोपी झुन्झुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के टोडपुरा का निवासी विकास कुमार मीणा (24) पुत्र उमराव सिंह है। मामले में थोई पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। थोई थानाधिकारी आलोक पूनियां ने बताया कि रायपुर पाटन निवासी दिलीप यादव ने थोई थाने में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया िकवह कांवट में शराब की दुकान पर सेल्समैन है। सोमवार को दोपहर के समय एक युवक बाइक से शराब की दुकान पर आया और शराब खरीदी। सेल्समैन से शराब लेकर युवक बाइक से चला गया। आरोपी के दुकान से जाने के बाद सेल्समैन ने काउंटर पर रखे अपने मोबाइल को संभाला तो मोबाइल गायब मिला। बाद में सेल्समैन ने थोई थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच कर रहे कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल रामू सैनी, अशोक कुमार ने टीम बनाकर आरोपी टोड़पुरा निवासी विकास कुमार मीणा को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद किया। पुलिस को आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपी से कड़ी पुछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी को बुधवार को श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश करेगी।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -