- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशाम चार बजे तक के लिए खुला बाजार, बाहर तक सजी दुकानें,...

शाम चार बजे तक के लिए खुला बाजार, बाहर तक सजी दुकानें, बढ़ी भीड़

- Advertisement -

सीकर. तीन दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद जिले के बाजार आज फिर खुल गए हैं। राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक बाजार आज से शाम चार बजे तक खुल सकेंगे। ऐसे में व्यापारियों में व्यापार को लेकर काफी उत्साह है। 11 बजे तक की छूट में जहां व्यापारी धूप-बत्ती कर ही वापस घर लौट रहे थे, वहीं वे अब फिर से दुकान का बाहर तक सामान जमाकर बैठते हुए दिख रहे हैं। बाजार खुलने से आमजन की आवाजाही भी खासी बढ़ गई है। 9 बजे बाद से ही बाजार में पैदल से लेकर वाहन चालकों तक की भीड़ बढ़ गई। कई जगह तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूटते हुए दिख रहे हैं। इस बीच पुलिस ने भी गश्त शुरू कर दी है। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर व्यापारियों, ग्राहकों व राहगिरों के चालान काटे जा रहे हैं।
आज जारी होगी जिले में गाइडलाइनकोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। हालांकि जिला प्रशासन इस संबंध में आज दिशा निर्देश जारी करेगा। नई गाइडलाइन में सरकार ने सभी जिला कलक्टरों को बाजार अनलॉक करने के संबंध में संक्रमण दर सहित पेरामीटर दिए हैं। नई गाइडलाइन में सरकार ने सभी क्षेत्रों में छूट का दायरा बढ़ाया है, लेकिन वीकेण्ड कफ्र्यू जारी रहेगा। हालांकि सरकार ने वीकेंड कफ्र्यू की अवधि एक दिन घटाते हुए शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाने का निर्णय किया है। निजी वाहन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह पांच से शाम पांच बजे तक जरूरी काम या सामान खरीदने के लिए निकाले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट सोमवार से शुक्रवार सुबह छह से शाम चार बजे तक खुल सकेंगे लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। केवल टेक-अवे की सुविधा होगी। सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 50 प्रतिशत स्टाफ बुलाने की इजाजत दे दी है लेकिन विद्यार्थी नहीं आ सकेंगे।
दस से शुरू होगा सार्वजनिक परिवहनजिले में सार्वजकि परिवहन दस जून से शुरू होगा। लेकिन सिटी बसों के संचालन पर फिलहाल पाबंदी रहेगी। सार्वजनिक परिवहन को लेकर विभाग की ओर से अलग से आदेश भी जारी होंगे।
आज जारी करेंगे गाइडलाइन: एडीएमजिला प्रशासन मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी करेगा। गृह विभाग की नई गाइडलाइन सीकर में भी लागू रहेगी। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।धारासिंह मीणा, अपर जिला कलक्टर, सीकर
मिल सकेगी राहत: व्यापारीबाजार खुलने का समय कम होने की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा था। कई स्थानों पर गाइडलाइन टूटने के मामले भी सामने आ रहे थे। अब शाम चार बजे तक बाजार खुलने से भीड़ नियंत्रण बेहतर तरीके से होगा। व्यापारियों के साथ आमजन को भी नियमों की पालना करनी होगी।महावीर चौधरी, अध्यक्ष, सीकर व्यापार महासंघ

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -