- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमाकन ने शेखावाटी के विधायकों की टटोली नब्ज

माकन ने शेखावाटी के विधायकों की टटोली नब्ज

- Advertisement -

सीकर.कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन शेखावाटी के विधायकों से सत्ता और संगठन के तालमेल को लेकर चर्चा कर चुके है। माकन ने बुधवार को सीकर व झुंझुनूं सहित कई जिलों के विधायकों से संवाद किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने सभी विधायकों से चार से पांच सवाल किए। धोद विधायक परसराम मोरदिया से माकन ने सवाल किया कब से विधायक है…। इस पर मोरदिया ने बताया कि मैं अकेला 1977 से विधायक हूं। इस सत्र में सबसे सीनियर विधायक भी हूं। मोरदिया सहित अन्य विधायकों से माकन ने प्रभारी मंत्री के कामकाज, जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, सरकार के कामकाज व व राजनैतिक नियुक्ति आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की। गुरुवार को चूरू के विधायकों से प्रदेश प्रभारी ने चर्चा की। झुंझुनूं जिले के एक विधायक ने खुद की सरकार होने के बाद भी कामकाज अटकने का मुद्दा भी रखा। लेकिन प्रभारी ने कहा कि आज सिर्फ संगठन के तालमेल को लेकर मुद्दे रखने है।
बैठकों में नहीं आए विधायक क्या फीडबैक दें..वन-टू-वन चर्चा के दौरान कई विधायक मजाक का पात्र भी बन गए। विधायकों से प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया कि आप कितनी बैठक में गए। इस पर विधायक चुप हो गए। इस पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जब आप खुद ही बैठकों में नहीं गए तो क्या मैसेज जाएगा।
जिलाध्यक्ष पर ज्यादातर का जवाब, आलाकमान जो तय करेगा मंजूरमाकन की ओर से तीन नंबर सवाल सभी विधायकों से कॉमन किया गया। इसमें पूछा कि जिलाध्यक्ष कौन होना चाहिए। इस पर सीकर व झुंझुनूं जिले के ज्यादातर विधायकों ने कहा कि आलाकमान जो तय करेगा वह मंजूर होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -