Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
साक्षरता दिवस विशेष: हर युवा पांच को करें साक्षर तो तीन साल में मिट सकता है निरक्षरता का कलंक | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

साक्षरता दिवस विशेष: हर युवा पांच को करें साक्षर तो तीन साल में मिट सकता है निरक्षरता का कलंक

सीकर.निरक्षरता के कलंक को मिटाने का आजादी के समय देखे सपने से अब राजस्थान चंंद फासले की दूरी पर है। यदि हर युवा पांच व्यक्ति को साक्षर करने का संकल्प लें तो तीन साल के भीतर राजस्थान से निरक्षरता का कलंक पूरी तरह मिट सकता है। आजादी के समय भारत में साक्षरता दर महज 12 फीसदी थी। इस दौर में राजस्थान में साक्षरता का ग्राफ महज तीन प्रतिशत था। अब देश की साक्षरता दर 75 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि राजस्थान के लोगों ने अपने जज्बे से 70 का आंकड़ा छू लिया है। यदि शिक्षानगरी सीकर की बात करें तो वर्ष 2011 में आंकड़ा 71.91 तक पहुंचा था। साक्षरता के नए आंकड़े अगले वर्ष तक आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल तक जारी होने वाले आंकड़ों में राजस्थान का साक्षरता का ग्राफ 80 से 85 प्रतिशत तक हो जाएगा। ऐसे में अब सम्पूर्ण साक्षरता के लिए अब युवा कमान संभालें तो महज तीन साल में दाग धुल सकता है।इन जिलों में अभी और दरकारजालौर: 54.86 प्रतिशतसिरोही: 55.25 प्रतिशतप्रतापगढ़: 55.97 प्रतिशतबांसवाड़ा: 56.33यह जिले अभी भी सिरमौरकोटा: 76.56जयपुर: 75.51झुंझुनूं: 74.13सीकर: 71.91देशभर में इन अभियान से बढ़ा ग्राफ1995-2000 सम्पूर्ण साक्षरता अभियान2000-2007 उत्तर साक्षरता अभियान2007-2009 विशेष साक्षरता कार्यक्रम2009-2011 साक्षर भारत2020-2021 पढऩा लिखना अभियानइस कहानियों से समझें हमारे बुजुर्गो के जज्बे कोखुद पहुंचे केन्द्र, तीन महीने में आखर ज्ञानसीकर जिले के डांसरोली गांव निवासी बुजुर्ग रामदेव कुमावत, चंदादेवी व रामेश्वरी को निरक्षर होने का काफी मलाल था। प्रेरक किशनाराम ने इनको साक्षर होने के लिए प्रेरित किया। महज तीन महीने में आखर ज्ञान हो गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह कई बुजुर्ग ऐसे भी है जो पहले खुद साक्षर हुए बाद में निरक्षरों को साक्षर करने में जुट गए।सीकर ने दो बार दिलाया राजस्थान को अवार्डसेठ-साहूकारों की धरती शेखावाटी में आजादी के बाद से शिक्षा का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा। साक्षरता के क्षेत्र में भी सीकर व झुंझुनूं काफी आगे रहे। इस वजह से सीकर को दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तत्कालीन जिला कलक्टर एसएस सोहता व साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा को यह पुरस्कार दिया।हर युवा लें संकल्प: शिक्षामंत्रीराजस्थान के माथे से निरक्षता के कलंक को मिटाने के लिए प्रदेशभर में नए सिरे से अभियान जारी है। हर युवा को अपने सम्पर्क के लोगों को साक्षर करने का संकल्प लेना होगा। इससे राजस्थान की गिनती भी सम्पूर्ण साक्षर राज्यों में हो सकेगी।गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्रीनई पहल: हर पीईईओ साक्षरता प्रभारी, युवा व सामाजिक संगठनों को जिम्मासाक्षरता का ग्राफ बढ़ाने के लिए अब राज्य सरकार की ओर से नए सिरे से प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया है। इसके तहत शिक्षा विभाग के सभी पीईईओ को साक्षरता प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। हर स्कूल में एक शिक्षक को ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी बनाया जाएगा। वह इलाके के युवा, स्कूल-कॉलेज विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य की मदद से निरक्षरों को साक्षर करेंगे। निरक्षरों को प्रमाण पत्र देने के लिए पहले की तरह परीक्षा का भी आयोजन होना प्रस्तावित है।राकेश लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी, सीकरसंघर्ष: पूरे राजस्थान में निकली यात्रा, युवाओं में अनूठा जोशराजस्थान ने साक्षरता का रेकार्ड काफी संघर्ष के बाद हासिल किया है। सरकारों की ओर से भी काफी फोकस किया गया। वर्ष 1985 से लेकर 2000 तक कई बार प्रदेशभर में यात्राएं निकाली। निरक्षरों को साक्षर करने वाले प्रेरक व स्वयंसेवकों को भी मानदेय गया। प्रदेश में हजारों स्वयंसेवकों की टोली निशुल्क सेवाएं देने को तैयार हो गई। ऐसे स्वयंसेवक पूरे देश में राजस्थान ने सबसे ज्यादा दिए। राजस्थान की जनता ने साक्षरता के यज्ञ में काफी आर्थिक सहयोग किया।(जैसा कि पूर्व सहायक परियोजना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया)

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago