- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsयुवकों को एयरपोर्ट पर छोड़कर शातिर ठग हुआ फुर्र

युवकों को एयरपोर्ट पर छोड़कर शातिर ठग हुआ फुर्र

- Advertisement -

सीकर. विदेश में अच्छी कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 50 लोगों के पासपोर्ट व 25 लाख रुपए हड़प कर फरार आरोपी को पुलिस ने मुंबई से दबोच लिया है। कोतवाली पुलिस आरोपी को मुंबई से सीकर लेकर आई है। पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र भंवरलाल निवासी नायकों का मोहल्ला बसंत विहार को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को मुंबई में उसकी लोकेशन मिली। इसके एसआई विजेंद्र, हैडकांस्टेबल संतकुमार, राजेश व दिलावर को मुंबई भेजा। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दो नवम्बर 2020 को मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी देवगैस गोदाम के पीछे सीकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि बसंत विहार में नरेश कुमार युवकों को विदेश भेजने का काम करता है।
उसने जाकिर चौहान, निसार मिस्ती, विष्णु सेन, मनोज कुमार, अफजल भिस्ती, आरिफ अली, मुबारिक अली व जाकिर को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कहीं। उन्हें विश्वास दिलाकर 70 हजार रुपए प्रत्येक युवक से ले लिए। उसने सभी लोगों के पासपोर्ट अपने पास ले लिए। इसके बाद उन्हें डॉक्टर हाउस की गली में बुलाकर उनका मेडिकल भी करवा दिया। उसने जल्द ही सभी को वीजा मंगवाकर विदेश भेजने की बात कहीं। इसके बाद उन्हें पासपोर्ट दे दिए। लोगों को विदेश भेजने के लिए टिकट दे दिए और उन्हें जयपुर में जाकर मिलने की बात कहीं। वे सभी जयपुर में एयरपोर्ट पर पहुंच गए। डमी टिकट देकर भेजा जयपुर जयपुर एयरपोर्ट पर सभी युवक विदेश जाने के लिए पहुंच गए। उनके पास मेडिकल के पेपर, इंश्योरेंस व टिकट के अलावा कंपनी का वीजा भी था। काफी समय तक युवकों ने उसका इंतजार भी किया। वह जयपुर में एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। उसे युवकों ने काफी फोन किए। इसके बाद उन्होंने वीजा व टिकट दिखाकर पूछताछ की तो पता लगा कि उन्हें डमी टिकट दी गई है। साथ ही वीजा भी विजिट वीजा भी दिया गया था। इसके बाद युवक वापस सीकर आ पहुंचे। वे सीकर में नरेश के घर पर पहुंच गए। वह घर पर भी नही मिला। नरेश के परिजनों ने उनसे कहा कि वह तीन दिनों सीकर में नहीं है। वे कोरोना की जांच कराने के लिए फतेहपुर गए थे। वहां से कुछ पता नहीं लगा। तब पीडि़तों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ठगी के बारे में उससे पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -