- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसावधान: गावों में सोलर बैट्री चुराने वाले चोरों की दस्तक

सावधान: गावों में सोलर बैट्री चुराने वाले चोरों की दस्तक

- Advertisement -

खंडेला. खंडेला पुलिस ने बुधवार रात को गश्त चैकिगं में सोलर बेट्री चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 बेट्रियां व परिवहन के काम में ली जा रही कार को जब्त किया है। थानाधिकारी महेेन्द्र मीणा ने बताया कि चौकड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के आम रास्तों पर लगी सोलर लाइटों की बेट्रियों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुसंधान शुरू किया गया। बुधवार रात्री को गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक मारूती जैन की तलाशी ली गई तो उसमें 5 बेट्रियां रखी हुई थी। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बैट्री चोरी करना बताया। इसके बाद आरोपी लोहरवाड़ा निवासी सांवरमल जाट (24) व रोहिताश जाट (24) को गिरफ्तार कर उनसे अन्य चोरी के वारदातों की पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पचलंगी, पापड़ा, गुहाला व चला में भी सोलर ऊर्जा की बैट्रियां चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया। दोनों आरोपियों से चोरी की 5 बेट्रियों व परिवहन के काम में ली जा रही कार को जब्त किया गया।कटने लगे बिजली कनेक्शनलोसल. बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत निगम के सहायक अभियंता लालचंद बैरवा ने बताया कि जिस भी उपभोक्ता के बिजली बिल लंबे समय से बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे है। गुरूवार को निगम ने हरिसिंह बिजारणियां का 80 हजार का बिल शेष होने पर ट्रांसफार्मर जब्त कियाऔर कनेक्शन काटा दिया। वहीं उन्हीं के घर पर करीब 3 लाख 20 हजार का बिल बकाया था। निगम के थाने की टीम व आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन खंभों की विद्युत लाइन उतारकर कनेक्शन काट दिया। शराब के अवैध बेचान मामले में दो गिरफ्तार अजीतगढ़. पुलिस ने गुरूवार की दोपहर दो अलग-अलग गांवों में अवैध शराब बेचते दो जनों को गिरफ्तार कर 126 पव्वे देशी शराब के बरामद किये। थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि दोपहर पुलिस हथौरा गांव में गश्त कर रही थी तो एक जना कुछ बेचता हुआ नजर आया। उसका कार्टून को चेक किया तो 62 पव्वे देशी शराब के मिले। इस पर हथौरा निवासी प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी टीम अजमेरी औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो वहां भी एक जना कुछ बेचता हुआ नजर आया। जांच करने पर उसके पास से 64 पव्वे देशी शराब के मिले। इस पर 100 बीघावाली अजमेरी निवासी मूलचंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -