- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsखाटू मेला: पहले दिन गुलाबी आभा में दिखे खाटू श्याम

खाटू मेला: पहले दिन गुलाबी आभा में दिखे खाटू श्याम

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. विश्व विख्यात खाटूश्यामजी (khattushayam ji) का लक्खी मेला बुधवार को शुरु हुआ तो पहले दिन बाबा श्याम ने गुलाबी आभा में दर्शन दिए। फाल्गुनी मेले में बाबा श्याम(shayam) ने पहले दिन गुलाबी पोशाक धारण की। गुलाबी वस्त्रों में मनमोहक रूप को निखारते हुए भक्तों ने आराधना की।
श्रृंगार में 10 तरह के फूलबाबा के श्रृंगार में 10 तरह के देशी- विदेशी फूलों का उपयोग हुआ। जिसमें सफेद, लाल, गुलाबी गुलाब, पीले, सफेद व नीले आर्किड, तलसी, कमल के अलावा विदेशी व आर्टिफिशियल फूल शामिल रहे। इस दौरान बाबा श्याम की मनमोहनी मूरत देखते ही बन रही थी।
20 दिन में खड़ा किया सफेद महलबाबा श्याम का दरबार सफेद महल के रूप में सजाया गया है। जिसे तैयार करने में 20 दिन का समय लगा है। कारीगर अमरीश पात्रा ने बताया कि इसके लिए कोलकाता के 65 कारीगरों ने दो पारी में 24 घंटे काम किया है। महल का सम्पूर्ण काम होने में अब भी दो दिन का समय और लगेगा।
16 किलोमीटर चल किए श्याम दर्शनमेले में श्याम दर्शन(khattu mela) के लिए भक्तों को इस बार भी 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी। हालांकि मेले में भीड़ कम होने पर जिगजैग से सीधे गुजारने पर श्रद्धालुओं का यह रास्ता छोटा हो सकता है।
मंदिर में चार मार्गों से प्रवेश व निकासीश्याम मंदिर तक पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश दो मार्गों से किया जा रहा है। जो मंदिर के बांयी दिशा में बनाए गए हैं। इन मार्गों पर चार- चार की आठ रैलिंग लगाई गई है। इसी तरह निकासी के भी चार-चार रैलिंग के दो मार्ग होंगे। जो मंदिर के सामने व गर्भ गृह की बांयी दिशा में होंगे।
मेले में यह पाबंदी(covid guideline)1. मेले में बच्चे, बुजुर्ग व बीमार के प्रवेश पर रोक रहेगी।2. श्रद्धालुओं को मास्क, सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी।3. होटल व धर्मशालाओं में क्षमता से आधे से ज्यादा लोगों के ठहरने पर रोक रहेगी।4. श्याम मंदिर कुंड में स्नान नहीं होगा।5. मेले में झांकियों के प्रदर्शन व डीजे पर रोक होगी।6. भंडारे नहीं लगाए जा सकेंगे।7. रींगस रोड पर मंगलवार रात से वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -